BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 23 अक्तूबर, 2005 को 20:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वॉर्न को पोंटिंग की नसीहत
शेन वॉर्न और रिकी पोंटिंग
कहा जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर प्रभावी रूप से कप्तान वॉर्न थे
रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड की धरती पर जो दुर्गति हुई, उससे उनकी कप्तानी पर सवाल तो उठने ही थे. लेकिन रिकी पोंटिंग के तेवर नहीं बदले हैं.

उन्होंने न सिर्फ़ अपनी कप्तानी पर सवालों को ख़ारिज़ किया बल्कि वरिष्ठ साथी खिलाड़ी शेन वॉर्न पर भी कटाक्ष करने से नहीं चूके.

अपनी पुस्तक ऐशेज़ डायरी 2005 में रिकी पोंटिंग ने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने रहना चाहते हैं.

उन्होंने उन आरोपों का भी टका सा जवाब दिया जिसमें कहा गया था कि इंग्लैंड दौरे पर प्रभावी रूप से कप्तानी शेन वॉर्न कर रहे थे. पोंटिंग ने अपनी पुस्तक में लिखा है, "मैदान पर एक ही व्यक्ति कमान संभाल रहा था और वो मैं था."

दावे

कप्तानी पद पर वॉर्न के दावे पर पोंटिंग कहते हैं, "अगर वे अभी भी कप्तान बनना चाहते हैं तो उन्हें लाइन में खड़े रहना होगा क्योंकि मेरी कप्तानी छोड़ने की कोई योजना नहीं है."

 अगर वे अभी भी कप्तान बनना चाहते हैं तो उन्हें लाइन में खड़े रहना होगा क्योंकि मेरी कप्तानी छोड़ने की कोई योजना नहीं है
शेन वॉर्न के बारे में रिकी पोंटिंग

हालाँकि पोंटिंग ने यह उम्मीद जताई है कि एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके शेन वॉर्न 2007 के विश्व कप के लिए टीम में लौटेंगे.

वर्ष 2003 में विश्व कप के ठीक पहले ड्रग टेस्ट में फ़ेल होने के कारण शेन वॉर्न को टीम से हटा दिया गया था. हालाँकि पोंटिंग का कहना है कि पूरा आश्वासन मिल जाने के बाद ही वॉर्न अपनी वापसी की घोषणा कर सकते हैं.

पोंटिंग ने अपनी पुस्तक में यह भी स्वीकार किया है कि इंग्लैंड में नैटवेस्ट सिरीज़ के दौरान उन्होंने एक बार एंड्रयू सिमंड्स को वापस भेजने का मन बना लिया था.

दरअसल सिमंड्स बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच के प्रैक्टिस सत्र के एक दिन पहले देर रात तक शराब पीते रहे थे जिस कारण जब वे दूसरे दिन प्रैक्टिस के लिए मैदान पर पहुँचे तो नशे में ही थे.

पोंटिंग ने इस घटना को शर्मनाक बताया. बाद में बांग्लादेश ने क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>