BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 अक्तूबर, 2005 को 08:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुपर टेस्ट में विश्व एकादश की करारी हार
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिखा दिया कि वो ही है चैंपियन
ऑस्ट्रेलिया ने सुपर सिरीज़ टेस्ट में विश्व एकादश को 210 रनों से हरा दिया है. वार्न और मैकगिल ने विश्व एकादश के बल्लेबाज़ों की एक न चलने दी.

शेन वार्न और स्टुअर्ट मैंक्गिल ने मिल कर मैच में कुल 15 विकेट लिए.

इससे पहले आईसीसी के इस सुपर सीरीज़ के तीनों एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे.

इस एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व एकादश के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में 355 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन विश्व एकादश के बल्लेबाज़ मात्र 144 रन ही बना सके.

मैकगिल ने 43 रन देकर पाँच विकेट झटके जबकि वार्न ने 48 रन देकर तीन बल्लेबाज़ों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया.

इस तरह छह दिनों का टेस्ट मैच चौथे दिन ही निपट गया.

मैकगिल ने इस टेस्ट मैच में 82 रन देकर नौ विकेट लिए और इसके साथ ही उनकी टीम में वापसी का रास्ता खुल गया दिखता है.

ख़राब खेल

विश्व एकादश की पहली पारी तो अच्छी नहीं थी उसकी दूसरी पारी भी खेल के शुरुआत में लड़खड़ा गई जब 25 रनों पर उसके दो विकेट गिर गए.

भारत के नए कप्तान राहुल द्रविड़ को वार्न की गेंद पर हेडन ने लपका. तब उनका स्कोर 23 रन था.

दूसरी ओर आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर रहे लारा को वार्न की ही गेंद पर गिलक्रिस्ट ने लपक लिया.

इसके बाद इंज़माम भी अच्छे खेल का प्रदर्शन नहीं कर पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

सिर्फ़ कैलिस ही थे जिन्होंने 39 रनों का स्कोर बनाने में सफलता पाई लेकिन इसके बाद सभी खिलाड़ी एक के बाद एक आउट होते गए.

आख़िरी विकेट मुरलीधरन का था जिनकी गिल्ली उड़ा कर गिलक्रिस्ट ने खेल ख़त्म किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>