|
मैकग्रॉ शीर्ष पर, फ़्लिंटफ़ टॉप ऑलराउंडर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रॉ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताज़ा टेस्ट मैचों की रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज़ बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया और विश्व एकादश के बीच हुई सुपर सिरीज़ के बाद जारी इस रैंकिंग में ग्लेन मैकग्रॉ के बाद दूसरे नंबर पर हैं उनके साथी खिलाड़ी शेन वॉर्न. श्रीलंका के स्पिन स्टार मुथैया मुरलीधरन ने सुपर सिरीज़ टेस्ट में पाँच विकेट ज़रूर लिए लेकिन वे टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. चौथे नंबर पर हैं इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ़्लिंटफ़. टॉप टेन में भारत के इरफ़ान पठान भी मौजूद हैं, जो 10वें नंबर पर हैं. फ़्लिंटफ़ ने सुपर सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट मैचों में ऑल राउंडर की रैंकिंग में छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने जैक कैलिस का स्थान लिया है. ऑल राउंडर की रैंकिंग में कैलिस दूसरे नंबर पर पिछड़ गए हैं जबकि तीसरे नंबर पर हैं उनके साथी खिलाड़ी शॉन पोलक. टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं दक्षिण अफ़्रीका के जैक कैलिस. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ चौथे और भारत के ही वीरेंदर सहवाग टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में पाँचवें नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन छठे नंबर पर पहुँच गए हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ नौवें नंबर पर हैं. टॉप टेन गेंदबाज़ (टेस्ट) 1. ग्लेन मैकग्रॉ (ऑस्ट्रेलिया) टॉप टेन बल्लेबाज़ (टेस्ट) 1. जैक कैलिस (दक्षिण अफ़्रीका) टॉप फ़ाइव ऑल राउंडर 1. एंड्रयू फ़्लिंटफ़ (इंग्लैंड) टेस्ट टीम 1. ऑस्ट्रेलिया |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||