|
सुपर सिरीज़ का भविष्य अधर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सभी चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया की एकतरफ़ा जीत ने आईसीसी सुपर सिरीज़ के भविष्य पर सवाल खड़ा कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व एकादश को तीनों एकदिवसीय मैचों और एकमात्र टेस्ट मैच में शिकस्त दी है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के प्रमुख मैल्कम स्पीड ने कहा, "हमने जब इस सिरीज़ का विचार रखा था तब यही सवाल पूछा गया था कि क्या चैंपियनों की टीम एक चैंपियन टीम को हरा सकेगी. हम समझते हैं जवाब मिल गया है, यहाँ सिडनी में और मेलबोर्न में." स्पीड ने कहा, "जहाँ तक भविष्य की बात है, मुझे ठीक से पता नहीं." उन्होंने कहा, "ये कोई ऐसा आयोजन नहीं था कि जिसे नियमित रूप से आयोजित किया जाना हो. हम ये नहीं कहने जा रहे कि हर दूसरे, चौथे या छठे साल इसका आयोजन होगा." स्पीड ने कहा, "निश्चय ही हर चौथे साल इसके आयोजन की बात नहीं है. इस साल खाली समय को भरने और आईसीसी प्रतियोगिता आयोजित करने का समय था." उन्होंने कहा, "कोई चैंपियन टीम उभर कर सामने आती है जो कि हर दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ कही जाती हो, तब हम चैंपियन खिलाड़ियों की एक टीम बना कर उससे भिड़ाने की सोच सकते हैं." स्पीड ने कहा कि अगली चैंपियन टीम इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ़्रीका या ऑस्ट्रेलिया हो सकती है, लेकिन सुपर सिरीज़ एक नियमित अंतराल पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता नहीं होगी. स्पीड ने इन आरोपों को ग़लत बताया कि विश्व एकादश के खिलाड़ी खेल को गंभीरता से नहीं ले रहे थे. दूसरी ओर विश्व एकादश के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने माना कि एक राष्ट्रीय टीम जैसा माहौल पैदा करना मुश्किल था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||