BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 अक्तूबर, 2005 को 17:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शब्बीर के ऐक्शन को आईसीसी की मंज़ूरी
शब्बीर अहमद
शब्बीर अहमद की गेंदबाज़ी के एक्शन को लेकर आईसीसी के पास तीन बार शिकायत की गई थी
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शब्बीर अहमद की गेंदबाज़ी के ऐक्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सही करार दिया है.

इंग्लैंड की टीम अगले महीने पाकिस्तान का दौरा कर रही है और इस फ़ैसले के बाद शब्बीर अहमद को टीम में शामिल किया जा सकता है.

इससे पहले तीन बार अंपायरों ने उनके बॉलिंग ऐक्शन पर ऊँगली उठाई थी जिसके बाद उन्हें गहन जाँच-परख के लिए आईसीसी ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया भेजा.

जून महीने के बाद से 29 वर्षीय अहमद अपने बॉलिंग ऐक्शन पर उठे विवाद की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं.

आईसीसी के मैनेजर डेव रिचर्ड्सन का कहना है कि "रिपोर्ट में पाया गया है कि शब्बीर अहमद गेंदबाज़ी जारी रख सकते हैं."

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निदेशक सलीम अल्ताफ़ ने कहा था, "हम चाहते हैं कि वे इंग्लैंड के खिलाफ़ होने वाले मैचों में खेल पाएँ."

अल्ताफ़ ने कहा, "जानकारों का कहना है कि उन्हें साइड ऑन ऐक्शन अपनाना चाहिए, समस्या तब होती है जब वे चेस्ट ऑन बॉलिंग करते हैं."

गेंदबाज़ गेंद फेंकते समय अगर अपना कंधा सामने रखते हैं तो उसे साइड ऑन ऐक्शन कहते हैं जबकि सीना सामने रहने की स्थिति में उसे चेस्ट ऑन ऐक्शन कहा जाता है.

पिछले वर्ष गेंदबाज़ी के ऐक्शन को लेकर बनाए गए नियमों में परिवर्तन किया गया है जिसके अनुसार गेंदबाज़ गेंद फेंकते समय अपनी बाँह को कोहनी से 15 डिग्री तक ही घुमा सकते हैं, उससे अधिक नहीं.

रिचर्डसन ने स्पष्ट किया है कि शब्बीर को पिच पर भी उसी तरह गेंदबाज़ी करनी होगी जैसा उन्होंने जाँच के दौरान किया था.

उन्होंने आगाह किया, "हर किसी को यह बात पता होना चाहिए किसी गेंदबाज़ को हमेशा के लिए सही नहीं ठहराया जाता क्योंकि वे अपनी बुरी आदत की ओर लौट सकते हैं."

शब्बीर अहमद ने टेस्ट क्रिकेट में 46 और एकदिवसीय मैचों में 33 विकेट लिए हैं.

आईसीसी ने शब्बीर अहमद की गेंदबाज़ी पर उठे सवाल को फिलहाल ठंडा कर दिया है लेकिन पाकिस्तान की टीम में जगह पाने के लिए उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

पाकिस्तान की टीम में शोएब अख्तर, मोहम्मद समी, नवीद उल हसन और उमर गुल जैसे तेज़ गेंदबाज़ पहले ही मौजूद हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>