|
गांगुली की वापसी पर फ़ैसला आज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शुक्रवार को इस बात का फ़ैसला होना है कि सौरभ गांगुली की भारतीय टीम में वापसी होगी या नहीं. किरण मोरे की अगुआई वाली पाँच सदस्यीय चयन समिति मोहाली में खेले जाने वाले वनडे मैच के बाद सिरीज़ के तीसरे, चौथे और पाँचवे मैच के लिए टीम की घोषणा करेगी. सौरभ गांगुली को कोहनी की चोट की वजह से पहले दो मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी. टीम के नए कप्तान राहुल द्रविड़ को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेली जानी वाली सिरीज़ के लिए पहले ही कप्तान घोषित किया जा चुका है. इस बीच, सौरभ गांगुली कोहनी की चोट से उबर चुके हैं और उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफ़ी के एक मैच में शतक लगाकर यह जताने की कोशिश की कि वे फॉर्म में लौट रहे हैं. सौरभ गांगुली इस वर्ष बहुत ही ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे, उन्होंने इस वर्ष कुल 12 मैचों में 17 रन के औसत से 187 रन बनाए. इसके अलावा, टीम के नए कोच ग्रेग चैपल के साथ विवाद की वजह से भी वे सुर्खियों में रहे और श्रीलंका के लिए टीम के चयन से पहले उन्होंने कोहनी में तकलीफ़ की शिकायत की जिसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई और कप्तानी द्रविड़ को सौंप दी गई. मोहाली का मैच भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच शुक्रवार को मोहाली में खेला जाएगा, यह दिन-रात का मैच होगा जिसका दूसरा हिस्सा फ़्लडलाइट में खेला जाएगा. भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 152 रनों से करारी मात दी थी. मोहाली के मुख्य ग्राउंड्समैन दलजीत सिंह का कहना है कि मैच के लिए अच्छी पिच तैयार की गई है, उन्होंने कहा, "अच्छी उछाल की उम्मीद की जा सकती है, टॉस जीतने वाली टीम शायद बाद में बल्लेबाज़ी करना चाहे." मोहाली का मैदान ओस के लिए हमेशा से चर्चा में रहा है क्योंकि वहाँ शाम को तापमान दिन की तुलना में काफ़ी कम हो जाता है जिससे पिच पर बहुत नमी हो जाती है. दलजीत सिंह भी मानते हैं, "स्पिनरों को गेंद पर पकड़ बनाने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन पिच अच्छी है." सात एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ में भारत ने नागपुर में खेले गए मैच में जीत हासिल करके 1-0 की बढ़त बना ली है. मोहाली में भारत ने अब तक पाँच वनडे मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ़ एक बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत की टीम में इस मैच के लिए किसी बदलाव की संभावना कम ही दिख रही है बशर्ते पहले मैच में खेलने वाले सारे खिलाड़ी फिट हों. |
इससे जुड़ी ख़बरें वॉर्न 600 विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज़ 11 अगस्त, 2005 | खेल हार के लिए बल्लेबाज़ जिम्मेवार: चैपल10 अगस्त, 2005 | खेल श्रीलंका ने जीती त्रिकोणीय प्रतियोगिता09 अगस्त, 2005 | खेल फ़ाइनल में जान लगा देंगे- युवराज08 अगस्त, 2005 | खेल भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराया07 अगस्त, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||