|
धोनी के धमाके से बनी जीत की तिकड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच जयपुर में खेले गया तीसरा वनडे भी भारत ने छह विकेट से जीत लिया. श्रीलंका के 298 रन के जवाब में भारत ने 46.1 ओवर में चार विकेट खोकर 303 रन बनाए. धोनी ने शानदार 183 रन बनाए और आउट नहीं हुए. उन्होंने 145 गेंदों में 15 चौके और दस छक्के लगाए. इससे पहले तेंदुलकर केवल दो रन बनाकर वास की गेंद पर संगकारा को कैच दे बैठे जब भारत का स्कोर केवल सात रन था. सहवाग और धोनी ने पारी को संभाला लेकिन सहवाग के 39 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट 99 रन पर गिरा. सहवाग को मुरलीधरन ने एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद द्रविड़ को भी मुरलीधरन ने अपनी ही गेंद पर कैच किया. द्रविड़ 28 रन ही बना पाए और जब उनका विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 185 रन. युवराज सिंह को 18 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर दिलशान ने बोल्ड आउट किया जबकि वेणुगोपाल राव 19 रन बनाकर नॉट आउट रहे. श्रीलंका की पारी श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 298 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से पारी की शुरुआत संगकारा और सनत जयसूर्या ने की. लेकिन जयसूर्या केवल 15 रन बनाकर पविलियन लौट गए और श्रीलंका का पहला विकेट 31 रन पर गिर गया.
जयसूर्या को अगरकर ने बोल्ड आउट लिया. संगकारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया. उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाते हुए 138 रन बनाए और आउट नहीं हुए. इसके बाद संगकारा का साथ देने के लिए अटापट्टू मैदान में उतरे. लेकिन अटापट्टू ज़्यादा देर नहीं टिक सके और 17 रन बनाकर आउट हो गए. अटापट्टू जेपी यादव की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए. उनका कैच धोनी ने यादव की गेंद पर लपका जब टीम का स्कोर 77 रन था. जयवर्धने ने जमकर पारी खेली और दस चौके लगाते हुए 71 रन बनाए. जयवर्धने और संककारा टीम के स्कोर को 77 से 228 तक ले गए. जयवर्धने अगरकर की गेंद पर आउट हुए जब सहवाग ने उनका कैच पकड़ा. श्रीलंका का चौथा विकेट इसके जल्द ही बाद गिर गया जब दिलशान सहवाग की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. लेकिन संगकारा मैदान पर डटे रहे. दूसरे छोर पर महरूफ़ ने उनका साथ दिया और 33 रन बनाकर नॉट आउट रहे. शनिवार को दिल्ली में हुए तीन धमाकों के बाद जयपुर में मैच के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. इस मैच के लिए तीन हज़ार अतिरिक्त सुरक्षा बलों को लगाया गया. भारत ने पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 152 रनों से हराया था. दूसरे मैच में भी श्रीलंका को हार का मुँह देखना पड़ा. मोहाली में हुए उस मैच को भारत ने आठ विकेट से जीता था. | इससे जुड़ी ख़बरें सौरभ गांगुली को नहीं मिली जगह28 अक्तूबर, 2005 | खेल भारत के हाथों पिटा श्रीलंका25 अक्तूबर, 2005 | खेल 'कमज़ोर टीमों की मदद करना चाहता हूँ'24 अक्तूबर, 2005 | खेल सिरीज़ है 'नाक की लड़ाई'24 अक्तूबर, 2005 | खेल वॉर्न को पोंटिंग की नसीहत23 अक्तूबर, 2005 | खेल युवाओं को मौक़ा देने की वकालत22 अक्तूबर, 2005 | खेल क्रिकेट मैच प्रसारण के लिए नया आदेश21 अक्तूबर, 2005 | खेल प्रसार भारती को प्रसारण अधिकार20 अक्तूबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||