|
वनडे रैंकिंग में भारत सातवें स्थान पर ही | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वनडे टीम की रैंकिंग में भारतीय टीम अभी भी सातवें स्थान पर ही है. हालाँकि भारत से मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक आई है. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ में अच्छे प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ़्रीका की टीम एक दिवसीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है. जबकि पाकिस्तान की टीम को न्यूज़ीलैंड के कम होते अंकों का लाभ मिला है और वह तीसरे नंबर पर पहुँच गई है. इंग्लैंड पाँचवें और न्यूज़ीलैंड छठे नंबर पर है. टेस्ट मैचों में गेंदबाज़ों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. शेन वॉर्न को क़रीब 10 सालों के बाद शीर्ष स्थान हासिल हुआ है. ब्रिसबेन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाज़ी के कारण शेन वॉर्न ने अपने साथी खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रॉ को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है. टेस्ट गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं इरफ़ान पठान जिनका स्थान 10वाँ है. टेस्ट बल्लेबाज़ों में दक्षिण अफ़्रीका के जैक कैलिस अभी भी शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. लेकिन वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में दो शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग कैलिस से सिर्फ़ तीन अंकों के फ़ासले पर हैं. भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ तीसरे और भारत के ही वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर पर हैं. वनडे टीम
1. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम
1. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट गेंदबाज़
1. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) टेस्ट बल्लेबाज़
1. जैक कैलिस (दक्षिण अफ़्रीका) |
इससे जुड़ी ख़बरें सुपर सिरीज़ का भविष्य अधर में17 अक्तूबर, 2005 | खेल सुपर टेस्ट में विश्व एकादश की करारी हार17 अक्तूबर, 2005 | खेल गांगुली टीम में भी नहीं, सचिन की वापसी14 अक्तूबर, 2005 | खेल दादा की छुट्टी, द्रविड़ को मिली कप्तानी13 अक्तूबर, 2005 | खेल फ़्लिंटफ़ और कैलिस सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर 11 अक्तूबर, 2005 | खेल विश्व एकादश टीम का 3-0 से सफ़ाया09 अक्तूबर, 2005 | खेल इंग्लैंड के दौरे के लिए 'पुख़्ता सुरक्षा'05 अक्तूबर, 2005 | खेल 'इंग्लैंड अभी सबसे बेहतर टीम नहीं'01 अक्तूबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||