|
कैफ़ को बुलावा, गांगुली अभी भी बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ख़िलाफ़ आख़िरी दो एक दिवसीय मैचों के लिए मोहम्मद कैफ़ को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली अभी भी चयनकर्ताओं का भरोसा हासिल नहीं कर पाए हैं. मोहम्मद कैफ़ घायल होने के कारण टीम में शामिल नहीं किए गए थे. कैफ़ के अलावा 21 वर्षीय पंजाब के ऑलराउंडर विक्रम राजवीर सिंह को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वेणुगोपाल राव और जय प्रकाश यादव की टीम से छुट्टी हो गई है. अहमदाबाद में पाँचवें एक दिवसीय मैच के बाद चयन समिति की बैठक किरण मोरे की अध्यक्षता में हुई और 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई. किरण मोरे ने कहा, "यह मुश्किल फ़ैसला था. लेकिन मोहम्मद कैफ़ बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं और विक्रम सिंह ने चैलेंजर ट्रॉफ़ी में अच्छा प्रदर्शन किया था. हम टीम में प्रतियोगी माहौल रखना चाहते हैं और सभी को प्रदर्शन करना होगा." पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के बारे में किरण मोरे ने सिर्फ़ इतना कहा कि कोई भी खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकता है और हमने किसी के लिए दरवाज़ा नहीं बंद नहीं किया है. भारत अहमदाबाद में हुआ पाँचवाँ एक दिवसीय मैच श्रीलंका से हार गया है लेकिन वह पहले ही सात मैचों की सिरीज़ जीत चुका है. छठा एक दिवसीय मैच नौ अक्तूबर को राजकोट में और सातवाँ 12 अक्तूबर को बड़ौदा में खेला जाएगा. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उपकप्तान), सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, हरभजन सिंह, मुरली कार्तिक, श्रीसंत, रुद्र प्रताप सिंह और विक्रम सिंह |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका ने आख़िरकार जीत का स्वाद चखा06 नवंबर, 2005 | खेल 'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'05 नवंबर, 2005 | खेल भारत ने श्रीलंका से श्रृंखला जीती03 नवंबर, 2005 | खेल धोनी के धमाके से बनी जीत की तिकड़ी31 अक्तूबर, 2005 | खेल गिब्स और बोए भारत दौरे पर नहीं आएँगे31 अक्तूबर, 2005 | खेल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैचों की तारीख़ तय30 अक्तूबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||