BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैचों की तारीख़ तय
इंग्लैंड ने इससे पहले 2001-02 में भारत का दौरा किया था
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड टीम के अगले वर्ष के भारत दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है. अभी इस कार्यक्रम पर इंग्लैंड और वेल्श क्रिकेट बोर्ड की मंज़ूरी मिलनी है.

भारतीय क्रिकेट अधिकारियों के अनुसार लगभग दो महीने तक चलने वाला क्रिकेट दौरा 25 फ़रवरी को शुरू होगा.

तीन टेस्ट मैचों के लिए अहमदाबाद, नागपुर और मुंबई को चुना गया है.

दोनों टीमें सात अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच भी खेलेंगी. इन मैचों को इंदौर, गोवा, गुवाहाटी, फ़रीदाबाद, कटक, कोच्चि और विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा.

हालाँकि अभी इन स्थानों के नाम पर इंग्लैंड की स्वीकृति मिलनी बाकी है.

इस दौरे पर दो तीन-दिवसीय मैच और एक वनडे अभ्यास मैच भी खेले जाएँगे.

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की टीम अभी पाकिस्तान के दौरे पर है. टीम दौरा ख़त्म कर 22 दिसंबर को इंग्लैंड वापस लौटेगी.

इससे पहले नासिर हुसैन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2001-02 में भारत का दौरा किया था.

प्रस्तावित कार्यक्रम (मैचों के प्रस्तावित आयोजन स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी.)-

पहला तीन-दिवसीय मैच- 25-27 फ़रवरी
दूसरा तीन-दिवसीय मैच- 2-4 मार्च

पहला टेस्ट- 8-12 मार्च
दूसरा टेस्ट- 16-20 मार्च
तीसरा टेस्ट- 25-29 मार्च

एकदिवसीय अभ्यास मैच- 1 अप्रैल

पहला वनडे- 4 अप्रैल
दूसरा वनडे- 7 अप्रैल
तीसरा वनडे- 10 अप्रैल
चौथा वनडे- 13 अप्रैल
पाँचवाँ वनडे- 16 अप्रैल
छठा वनडे- 19 अप्रैल
सातवाँ वनडे- 22 अप्रैल

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>