|
भारत की आठ विकेट से ज़बरदस्त जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इरफ़ान पठान की धारदार गेंदबाज़ी और सचिन तेंदुलकर की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने मोहाली का दूसरा एक दिवसीय मैच आठ विकेट से जीत लिया है. श्रीलंका को मात्र 122 रनों पर समेटने के बाद भारत ने जीत के लिए आवश्यक रन सिर्फ़ दो विकेट के नुक़सान पर 21वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने सात मैचों की सिरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लगातार दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की और 70 रन पर नाबाद रहे. वीरेंद्र सहवाग ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और सिर्फ़ 29 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. भारत की जीत में प्रमुख भूमिका गेंदबाज़ों ने निभाई. जिनकी धारदार गेंदबाज़ी के कारण श्रीलंका की टीम सिर्फ़ 35.4 ओवर में 122 रन बनाकर आउट हो गई. इरफ़ान पठान ने सिर्फ़ 37 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि हरभजन सिंह और जेपी यादव को दो-दो विकेट मिले. इरफ़ान पठान को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. भारत का पहला विकेट 80 रन पर गिरा और वीरेंद्र सहवाग ने सिर्फ़ 29 गेंदों पर पाँच चौकों और एक छक्के की सहायता से 38 रन बनाए. उनका विकेट महारुफ़ को मिला. दूसके विकेट के लिए सचिन तेंदुलकर और जेपी यादव ने 35 रन जोड़े. जेपी यादव नौ रन बनाकर मुरलीधरन की गेंद पर आउट हुए. श्रीलंकाई पारी इससे पहले श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ़ 35.4 ओवर में 122 रन बनाकर आउट हो गई. भारत ने मोहाली की विकेट पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. दिन-रात के मैच में ओस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाज़ों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए भारत ने यह फ़ैसला किया था.
लेकिन उन्हें उम्मीद से ज़्यादा सफलता मिली और पहले ही ओवर में इरफ़ान पठान ने सनत जयसूर्या को चलता करके भारत को शानदार शुरुआत दी. जयसूर्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद तो एक के बाद एक श्रीलंका के विकेट गिरते रहे. कप्तान मर्वन अटापट्टू चार रन पर और जयवर्धने सात रन बनाकर आउट हो गए. सर्वाधिक रन बनाने वाले संगकारा का विकेट गिरने के बाद तो स्थिति और ख़राब हो गई. लेकिन रसेल अर्नाल्ड और फ़रवीज़ महारूफ़ ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाने में मदद की. अर्नाल्ड ने 15 और महारुफ़ ने 18 रन बनाए. आख़िर में उपुल चंडाना ने भी 19 रन टीम के लिए जोड़े. इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 35.4 ओवर में सिर्फ़ 122 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट लिए इरफ़ान पठान ने. उन्होंने 37 रन देकर चार विकेट चटकाए. जेपी यादव और हरभजन सिंह को दो-दो विकेट मिले. एक विकेट अजित अगरकर को मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली की वापसी पर फ़ैसला आज28 अक्तूबर, 2005 | खेल भारत के हाथों पिटा श्रीलंका25 अक्तूबर, 2005 | खेल 'कमज़ोर टीमों की मदद करना चाहता हूँ'24 अक्तूबर, 2005 | खेल सिरीज़ है 'नाक की लड़ाई'24 अक्तूबर, 2005 | खेल वॉर्न को पोंटिंग की नसीहत23 अक्तूबर, 2005 | खेल युवाओं को मौक़ा देने की वकालत22 अक्तूबर, 2005 | खेल क्रिकेट मैच प्रसारण के लिए नया आदेश21 अक्तूबर, 2005 | खेल प्रसार भारती को प्रसारण अधिकार20 अक्तूबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||