|
मोहाली मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नागपुर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले एक दिवसीय मैच में शानदार जीत से गुदगुदाई भारतीय टीम दूसरे एक दिवसीय मैच के लिए आज मोहाली में बुलंद हौसले के साथ मैदान में उतरी है. पहले मैच में भारत के 350 रनों के विशाल स्कोर के सामने श्रीलंका की टीम भरभराकर गिर पड़ी थी और उसकी 152 रनों से करारी हार हुई. भारतीय टीम उस जीत से गदगद है हालाँकि सौरभ गांगुली टीम से बाहर हैं और कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. मोहाली मैच के बाद ही यह फ़ैसला भी होना है कि सौरभ गांगुली को टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं. सौरभ गांगुली को कोहनी की चोट की वजह से पहले दो मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उपकप्तान), सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, वेणुगोपाल राव, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, मुरली कार्तिक, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, जेपी यादव, श्री संत, रुद्र प्रताप सिंह श्रीलंका टीम मर्वन अटापट्टू (कप्तान), सनत जयसूर्या, महेला जयवर्धना, कुमार संगकारा, टी दिलशान, यू थरंगा, टी समरवीरा, चमिंडा वॉस, उपुल चंडाना, फ़रवीज़ महारूफ़, रसेल अर्नॉल्ड, दिलहारा फ़र्नांडो, मुथैया मुरलीधरन, डी लोकुहेट्टिगे, एन ज़ोयसा |
इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली की वापसी पर फ़ैसला आज28 अक्तूबर, 2005 | खेल भारत के हाथों पिटा श्रीलंका25 अक्तूबर, 2005 | खेल वॉर्न 600 विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज़ 11 अगस्त, 2005 | खेल हार के लिए बल्लेबाज़ जिम्मेवार: चैपल10 अगस्त, 2005 | खेल श्रीलंका ने जीती त्रिकोणीय प्रतियोगिता09 अगस्त, 2005 | खेल फ़ाइनल में जान लगा देंगे- युवराज08 अगस्त, 2005 | खेल भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराया07 अगस्त, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||