|
'सचिन पर ज़्यादा खेलने का दबाव नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल ने कहा है कि ज़्यादा मैच खेलने के लिए सचिन तेंदुलकर पर दबाव नहीं डाला जाएगा. कोहनी की चोट के कारण सचिन तेंदुलकर छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले दो एक दिवसीय मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी दिखाया. लेकिन भारतीय कोच का मानना है कि हमें सचिन को लेकर अभी सावधानी बरतनी होगी. चैपल ने कहा, "हमने इस विषय पर चर्चा की है. हमें इस बात को लेकर सावधानी बरतनी होगी कि सचिन तेंदुलकर को कितने मैच में उतारा जाए." सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले एक दिवसीय मैच में 93 और दूसरे एक दिवसीय मैच में नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी. भारतीय कोच ग्रेग चैपल का ध्यान वर्ष 2007 के विश्व कप पर है और वे श्रीलंका के ख़िलाफ़ सात मैचों की सिरीज़ में प्रयोग भी करना चाहते हैं. चैपल ने कहा, "हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हम प्रयोग करते रहेंगे." पहले दो मैचों में भारत के हाथों बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंका के कप्तान मर्वन अटापट्टू ने कहा है कि उन्हें अपने खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा है. सनत जयसूर्या कंधे की चोट के परेशान है और इसी कारण वे गेंदबाज़ी नहीं कर पा रहे हैं. अटापट्टू ने कहा, "सनत की स्थिति में सुधार हो रहा है. लेकिन वे अभी भी गेंदबाज़ी के लिए तैयार नहीं है." | इससे जुड़ी ख़बरें सौरभ गांगुली को नहीं मिली जगह28 अक्तूबर, 2005 | खेल भारत के हाथों पिटा श्रीलंका25 अक्तूबर, 2005 | खेल 'कमज़ोर टीमों की मदद करना चाहता हूँ'24 अक्तूबर, 2005 | खेल सिरीज़ है 'नाक की लड़ाई'24 अक्तूबर, 2005 | खेल वॉर्न को पोंटिंग की नसीहत23 अक्तूबर, 2005 | खेल युवाओं को मौक़ा देने की वकालत22 अक्तूबर, 2005 | खेल क्रिकेट मैच प्रसारण के लिए नया आदेश21 अक्तूबर, 2005 | खेल प्रसार भारती को प्रसारण अधिकार20 अक्तूबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||