|
भारत की श्रीलंका पर एक और जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजकोट में खेले गए वनडे में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है. इस तरह सात मैचों की इस सीरीज़ में भारत श्रीलंका से 5-1 से आगे हो गया है. पहले खेलते हुए श्रीलंका के सभी खिलाड़ी 42.5 ओवर में 196 रन बनाकर आउट हो गए. इसके जवाब में भारत ने तीन विकेट के नुक़सान पर 34.5 ओवरों में 197 रन बना लिए. भारत की ओर से युवराज सिंह ने सर्वाधिक 79 रन बनाए. मोहम्मद कैफ़ भी 38 रन पर अविजित रहे. भारत की ओर से आरपी सिंह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 35 रन देकर श्रीलंका के चार विकेट लिए. उन्हें मैन आफ़ द मैच करार दिया गया है. हालांकि भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे थे लेकिन जल्द ही टीम इससे उबर गई. सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर जल्दी-जल्दी आउट हो गए थे. गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर ने पारी की तेज़ी से शुरुआती की थी. लेकिन पहले गंभीर 28 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद तेंदुलकर 19 रन बना करा पवेलियन लौट गए. इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के गेंदबाज़ फर्नांडो ने आउट किया. इसके बाद वीरेंदर सहवाग और मोहम्मद कैफ़ ने स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन सहवाग 22 के निजी स्कोर पर उपल चंदना की गेंद पर आउट हो गए. श्रीलंका की पारी श्रीलंका की ओर से दिलशान से सबसे अधिक 59 रन बनाए. आज सुबह वीरेंदर सहवाग ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. युवा गेंदबाज़ श्रीसंत ने आठवें ओवर में ही सनत जयसूर्या का विकेट लिया. उन्हें विकेट के पीछे धोनी ने कैच किया. जयसूर्या ने 19 रन बनाए थे. इसके बाद इरफ़ान पठान ने कुमार संगकारा को नौ रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. उनका कैच सचिन तेंदुलकर ने पकड़ा. इसके बाद आरपी सिंह ने तरंगा को धोनी के हाथों कैच करा दिया. तरंगा ने उस समय 29 रन बनाए थे. जयवर्धने भी ज़्यादा देर नहीं टिक पाए और उन्हें भी मुरली कार्तिक की गेंद पर धोनी ने स्टंप कर दिया. अगले ही ओवर में आरपी सिंह ने श्रीलंका के कप्तान मरवन अटापट्टू को सहवाग के हाथों कैच करवा दिया. उस समय वो केवल 9 रन ही बना पाए थे. दिलशान और रसेल आरनोल्ड ने छठे विकट की भागीदारी में 35 रन बनाए थे कि आरनोल्ड को मोहम्मद कैफ़ ने रन आउट कर दिया. दिलशान भी 59 रन बनाकर रन आउट हो गए. वास को मुरली कार्तिक ने 9 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. और चंदना और महरूफ़ की आख़िरी जोड़ी को आरपी सिंह ने आउट किया. भारतीय टीम श्रीलंका की टीम | इससे जुड़ी ख़बरें वनडे रैंकिंग में भारत सातवें स्थान पर ही08 नवंबर, 2005 | खेल कैफ़ को बुलावा, गांगुली अभी भी बाहर06 नवंबर, 2005 | खेल श्रीलंका ने आख़िरकार जीत का स्वाद चखा06 नवंबर, 2005 | खेल 'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'05 नवंबर, 2005 | खेल भारत ने श्रीलंका से श्रृंखला जीती03 नवंबर, 2005 | खेल धोनी के धमाके से बनी जीत की तिकड़ी31 अक्तूबर, 2005 | खेल 'सचिन पर ज़्यादा खेलने का दबाव नहीं'30 अक्तूबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||