|
भारत के 250 रन पूरे, गंभीर आउट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच पाँचवां एक दिवसीय क्रिकेट मैच अहमदाबाद में चल रहा है. भारत सात विकेट गवाँ कर 250 का आँकड़ा पार कर चुका है. गौतम गंभीर ने एक छक्के और ताबड़तोड़ 13 चौके लगाए और 93 गेदों में अपना शतक पूरा किया. लेकिन अपने 100 रन में वे मात्र 3 रन ही जोड़ पाए थे कि मर्वन अटापट्टू ने उन्हें महरूफ़ के हाथों कैच आउट कर दिया. कप्तान द्रविड़ ने भी मैच में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अर्धशतक जमाया है. इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीता लेकिन पहले भारत से बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. शुरूआत भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी शुरूआत की और 39 गेंदों में ही 50 रन पूरे कर लिए थे. लेकिन उसके तुरंत बाद ही भारत ने अपने दो कीमती विकेट खो दिए. पहले सहवाग और उसके बाद धोनी जल्द ही पैविलियन वापस लौट गए. 19 रन के निजी स्कोर पर सहवाग ज़ोयसा का शिकार हुए. उसके बाद मैदान में उतरे महेंद्र सिंह धोनी. पर जयपुर में दिखाया कमाल धोनी अहमाबाद में न दोहरा सके और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. सहवाग की तरह धोनी भी ज़ोयसा का ही शिकार बने. इसके बाद गंभीर का साथ देने के लिए उतरे युवराज सिंह. पर उन्होंने भी निराश ही किया और 21 गेंदों में मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए. युवराज सिंह वास की गेंद पर जयवर्धने के हाथों कैच आउट हुए. आतिशी पारी कुछ देर बाद ही युवराज भी चलते बने लेकिन गौतम गंभीर मैदान पर डटे रहे. आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए नौ चौकों और एक छक्के की मदद से उन्होंने अपना अर्धशतक केवल 46 गेदों में पूरा कर लिया था. दूसरे छोर कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी उनका पूरा साथ दिया और 93 गेदों में ही गंभीर ने अपना शतक पूरा कर लिया. लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज़ पूरे नियंत्रण में है लेकिन तभी फ़रवीज़ महरूफ़ ने जल्दी जल्दी चार विकेट झटककर मैच में श्रीलंका की वापसी की. 37वें ओवर में 103 रन के स्कोर पर गौतम गंभीर महरूफ़ की गेंद पर अटापट्टू को अपना कैच थमा बैठे. उसके बाद वेणुगोपाल,सुरेश रैना और अजीत अगरकर ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए और महरूफ़ का शिकार हुए. मुरली कार्तिक ने भी केवल आठ रन का योगदान दिया. उधर द्रविड़ अभी मैदान पर हैं और अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए अपने शतक के करीब पहुँच गए हैं. इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नहीं खेल रहे हैं. उन्हें विश्राम देने का फ़ैसला किया गया है.इसके अलावा इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह को भी विश्राम देने का फ़ैसला किया गया है. उनकी जगह गौतम गंभीर, रुद्रप्रताप सिंह और सुरेश रैना को टीम में जगह दी गई है. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, वेणुगोपाल राव, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अजित अगरकर, मुरली कार्तिक, रुद्र प्रताप सिंह, श्री संत और जय प्रकाश यादव. श्रीलंका टीम मर्वन अटापट्टू (कप्तान), सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, रसेल अर्नाल्ड, कुमार संगकारा, तिलकरत्ने दिलशान, चमिंडा वॉस, मुथैया मुरलीधरन, नुवान ज़ोयसा, उपुल थरंगा, दिलहारा फ़र्नांडो, फ़रवीज़ महरूफ़ | इससे जुड़ी ख़बरें क्या जारी रहेगा विजय अभियान?05 नवंबर, 2005 | खेल 'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'05 नवंबर, 2005 | खेल भारत ने श्रीलंका से श्रृंखला जीती03 नवंबर, 2005 | खेल धोनी के धमाके से बनी जीत की तिकड़ी31 अक्तूबर, 2005 | खेल भारत के हाथों पिटा श्रीलंका25 अक्तूबर, 2005 | खेल सौरभ गांगुली को नहीं मिली जगह28 अक्तूबर, 2005 | खेल कभी देखी न सुनी ऐसी.........31 अक्तूबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||