|
दक्षिण अफ़्रीका की 10 विकेट से जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कप्तान ग्रैम स्मिथ की धुआँधार शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को कोलकाता वन डे में 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया है और पाँच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. चौथे वनडे में दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले खेलने बुलाया और भारत केवल 188 रन बना सका. जवाब में दक्षिण अफ़्रीका के सलामी बल्लेबाज़ों ने ना केवल ज़बरदस्त खेल दिखाया बल्कि बिना कोई विकेट गँवाए लक्ष्य भी पूरा कर लिया, और वो भी 14 ओवर पहले ही. दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ग्रैम स्मिथ ने धुआँधार पारी खेली और केवल 124 गेंदों पर 134 रन बनाकर टिके रहे. अपनी पारी में उन्होंने 20 चौके और एक छक्का लगाया. मैन ऑफ़ द मैच स्मिथ ने अपना शतक 103 गेंदों में पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया. उनका साथ दे रहे एंड्रयू हॉल सावधानी से खेलते हुए 94 गेंदों में 48 रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका ने जीत के लिए ज़रूरी 189 रन 36वाँ ओवर पूरा होने से एक गेंद पहले ही बना लिए. भारत की ओर से सबसे महँगी गेंदें डालीं अजीत अगरकर ने जिन्होंने पाँच ओवर में 41 रन दिए. हरभजन सिंह ने 10 ओवर में 37 रन देकर सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ी की. इससे पहले भारत की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम 45 ओवर और पाँच गेंदों में मात्र 188 रन बनाकर ढेर हो गई. भारतीय पारी
दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ों के सामने भारत की पहली पंक्ति के बल्लेबाज़ असहाय नज़र आए और चोटी के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए. केवल युवराज सिंह ही अर्धशतक जमा पाए. उन्होंने 53 रन बनाए. उनके अलावा क़ैफ़ ने 46 रन और सहवाग ने 30 रन बनाए. गौतम गंभीर और इरफ़ान पठान ने भारत की पारी की शुरुआत की लेकिन पठान खाता भी नहीं खोल पाए थे कि पहले ही ओवर में पॉलक ने उन्हें बोल्ड कर दिया. भारत का स्कोर तब केवल दो रन था. भारत को दूसरा झटका तब लगा जब अपना 357वाँ मैच खेलकर रिकॉर्ड बनानेवाले सचिन तेंदुलकर मात्र दो रन बनाकर पॉलक की गेंद पर बाउचर को कैच दे बैठे.
इसके बाद गौतम गंभीर 11, वीरेंदर सहवाग 30, कप्तान राहुल द्रविड़ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए. द्रविड़ के आउट होने के समय भारत का स्कोर था पाँच विकेट पर 71 रन. फिर युवराज और क़ैफ़ ने छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर पारी संभाली. युवराज 53 और कैफ़ 46 रन बनाकर आउट हुए. कैफ़ के जाने के समय पारी का स्कोर था सात विकेट पर 167 रन. इसके बाद अगरकर 11, महेंद्र सिंह धोनी 14 और हरभजन सिंह बिना खाता खोले आउट हो गए और इस तरह 188 रन पर भारतीय पारी का अंत हो गया. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से शॉन पॉलक और एंड्रयू हॉल ने तीन-तीन विकेट लिए. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, मुरली कार्तिक, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, रुद्र प्रताप सिंह और जेपी यादव दक्षिण अफ़्रीका टीम ग्रैम स्मिथ (कप्तान), ज़ाक कैलिस, योहन बोटा, मार्क बाउचर, एबी डी वेलियर्स, एंड्रयू हॉल, जस्टिन केम्प, शार्ल लंगेफ़ेल्ट, एल्बी मॉर्केल, एंड्रयू नेल, मखाया एंटिनी, जस्टिन ऑन्टॉन्ग, रॉबिन पीटरसन, शॉन पॉलक, एशवेल प्रिंस |
इससे जुड़ी ख़बरें सचिन ने फिर विश्व रिकार्ड बनाया25 नवंबर, 2005 | खेल बारिश की वजह से चेन्नई मैच रद्द22 नवंबर, 2005 | खेल कोलकाता में नो सौरभ-नो मैच के नारे21 नवंबर, 2005 | खेल दूसरे मैच में भारत का परचम लहराया19 नवंबर, 2005 | खेल ज़्यादा ख़ुश हुए तो जुर्माना लगा17 नवंबर, 2005 | खेल दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया16 नवंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||