|
ज़्यादा ख़ुश हुए तो जुर्माना लगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय गेंदबाज़ हरभजन सिंह को हैदराबाद मैच में उनके व्यवहार के लिए जुर्माना लगाया है. उनकी मैच फ़ीस से एक चौथाई रकम काट ली जाएगी. भज्जी का अपराध ये है कि उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ एशवेल प्रिंस को आउट करने के बाद उन्हें पैवेलियन की राह दिखाई. किसी बैट्समैन को आउट करना तो ठीक है, लेकिन उसे आउट करने के बाद पैवेलियन की राह दिखाना क्रिकेट अधिकारियों की नज़र में कोई मर्यादित व्यवहार नहीं है. इसके कारण उनकी मैच फ़ीस का आधा ज़ब्त किया जा सकता था. मैच रेफ़री जेफ़ क्रो के अनुसार हरभजन ने तुरंत अपनी ग़लती मान ली थी. क्रो ने कहा, "उन्होंने उस घटना के तुरंत बाद पहले अंपायरों के सामने और फिर संबंधित बल्लेबाज़ के समक्ष अपने व्यवहार को लेकर अफ़सोस जताया." बुलंद हौसले उधर सिरीज़ का पहला मैच आसानी से जीतने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान ग्रैम स्मिथ ने आगे के मैचों में भी यह प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "हमने शुरुआत बहुत अच्छी की है और एक स्टैंडर्ड स्थापित किया है." स्मिथ ने कहा, "पहला मैच जीतना हमेशा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे शेष सिरीज़ के लिए बहुत आत्मविश्वास मिलता है." यदि दक्षिणी अफ़्रीकी टीम शनिवार को बंगलौर मैच में अपराजेय रहती है तो वह 21 मैचों में अपराजेय रहने के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में यह कारनामा किया था. हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों पाँच विकेट से हार झेलनी पड़ी है. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट खोकर 249 रन बनाए थे, दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाज़ों ने पाँच विकेट खोकर 48वें ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया16 नवंबर, 2005 | खेल हैदराबाद वनडे का स्कोर-कार्ड16 नवंबर, 2005 | खेल गांगुली को फिर हाथ लगी निराशा12 नवंबर, 2005 | खेल आख़िरी मुक़ाबले में भी भारत की चली 12 नवंबर, 2005 | खेल भारत की श्रीलंका पर एक और जीत 09 नवंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||