BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 नवंबर, 2005 को 11:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़्यादा ख़ुश हुए तो जुर्माना लगा
हरभजन और सहवाग
हरभजन जब ख़ुश होते हैं तो खुल कर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर भी करते हैं
भारतीय गेंदबाज़ हरभजन सिंह को हैदराबाद मैच में उनके व्यवहार के लिए जुर्माना लगाया है. उनकी मैच फ़ीस से एक चौथाई रकम काट ली जाएगी.

भज्जी का अपराध ये है कि उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ एशवेल प्रिंस को आउट करने के बाद उन्हें पैवेलियन की राह दिखाई.

किसी बैट्समैन को आउट करना तो ठीक है, लेकिन उसे आउट करने के बाद पैवेलियन की राह दिखाना क्रिकेट अधिकारियों की नज़र में कोई मर्यादित व्यवहार नहीं है.

इसके कारण उनकी मैच फ़ीस का आधा ज़ब्त किया जा सकता था.

मैच रेफ़री जेफ़ क्रो के अनुसार हरभजन ने तुरंत अपनी ग़लती मान ली थी.

क्रो ने कहा, "उन्होंने उस घटना के तुरंत बाद पहले अंपायरों के सामने और फिर संबंधित बल्लेबाज़ के समक्ष अपने व्यवहार को लेकर अफ़सोस जताया."

बुलंद हौसले

उधर सिरीज़ का पहला मैच आसानी से जीतने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान ग्रैम स्मिथ ने आगे के मैचों में भी यह प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद व्यक्त की है.

 पहला मैच जीतना हमेशा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे शेष सिरीज़ के लिए बहुत आत्मविश्वास मिलता है
ग्रैम स्मिथ

उन्होंने कहा, "हमने शुरुआत बहुत अच्छी की है और एक स्टैंडर्ड स्थापित किया है."

स्मिथ ने कहा, "पहला मैच जीतना हमेशा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे शेष सिरीज़ के लिए बहुत आत्मविश्वास मिलता है."

यदि दक्षिणी अफ़्रीकी टीम शनिवार को बंगलौर मैच में अपराजेय रहती है तो वह 21 मैचों में अपराजेय रहने के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी.

ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में यह कारनामा किया था.

हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों पाँच विकेट से हार झेलनी पड़ी है.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट खोकर 249 रन बनाए थे, दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाज़ों ने पाँच विकेट खोकर 48वें ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>