|
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों पाँच विकेट से हार झेलनी पड़ी है. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट खोकर 249 रन बनाए थे, दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाज़ों ने पाँच विकेट खोकर 48वें ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैलिस ने सबसे अधिक 68 रन बनाए और आख़िर तक आउट नहीं हुए उनके साथ क्रीज पर थे केम्प जिन्होंने बिना आउट हुए 46 रन बनाए. भारत की ओर अगरकर ने दो विकेट लिए जबकि आरपी सिंह, सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिए. भारतीय पारी भारतीय पारी के शुरूआती तीन विकेट मात्र पाँच रन के स्कोर पर गिर गए थे. और जिस समय भारत का पाँचवाँ विकेट गिरा था पारी में कुल 35 रन ही बने थे. भारत की लड़ख़ड़ाती पारी को संभाला युवराज सिंह ने जिन्होंने शानदार शतक लगाया, वे 103 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए लेकिन हरभजन नॉट आउट रहे. युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. आख़िरी ओवरों में हरभजन सिंह ने दो छक्कों और चार चौकों की मदद से भारतीय स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया. 50वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर रहा नौ विकेट पर 249 रन. भारत की ओर से छठे विकेट के लिए युवराज सिंह और इरफ़ान पठान ने 75 रन जोड़े. पाँच मैचों की सिरीज़ के इस पहले मैच में दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा. सलामी बल्लेबाज़ सहवाग सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए, उनके बाद आए मोहम्मद कैफ़ भी उनसे आगे नहीं बढ़ पाए और वे भी एक रन ही जोड़ सके. मात्र चार रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद तेंदुलकर का साथ देने के लिए कप्तान राहुल द्रविड़ पिच पर उतरे. लेकिन यह जोड़ी बनने से पहले ही बिखर गई जब तेंदुलकर को बाउचर ने पोलक की गेंद पर लपक लिया तब उनका निजी स्कोर था दो रन. ऐसी विकट स्थिति में कप्तान द्रविड़ का साथ देने आए युवराज सिंह. दोनों के बीच 29 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई ही थी कि द्रविड़ एंड्रे नेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद आए गौतम गंभीर इस मैच में एक रन बनाकर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. उन्हें बाउचर ने एंटिनी की गेंद पर लपका. कुल मिलाकर इस मैच में भारत के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन एक बार वैसा ही दिखा जैसा श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ के पहले था. भारतीय टीम राहुल द्रविड़(कप्तान), वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, महिंदर सिंह धोनी (विकेटकीपर), इरफ़ान पठान, अजीत अगरकर, हरभजन सिंह, रूद्रप्रताप सिंह और मुरली कार्तिक दक्षिण अफ़्रीका टीम ग्रैम स्मिथ(कप्तान), एबी डीविलियर्स, जैक कैलिस, जस्टिन केम्प, एशवेल प्रिंस, मार्क बाउचर (विकेटकीपर), शॉन पॉलक, शार्ल लैंगवेल्ड्ट, जोहान बोथा, एंड्रे नेल और मखाया एंटिनी | इससे जुड़ी ख़बरें हैदराबाद वनडे का स्कोर-कार्ड16 नवंबर, 2005 | खेल गांगुली को फिर हाथ लगी निराशा12 नवंबर, 2005 | खेल आख़िरी मुक़ाबले में भी भारत की चली 12 नवंबर, 2005 | खेल भारत की श्रीलंका पर एक और जीत 09 नवंबर, 2005 | खेल श्रीलंका ने आख़िरकार जीत का स्वाद चखा06 नवंबर, 2005 | खेल भारत ने श्रीलंका से श्रृंखला जीती03 नवंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||