BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 नवंबर, 2005 को 10:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बारिश की वजह से चेन्नई मैच रद्द
चेन्नई
बारिश के कारण स्टेडियम में पानी भर गया
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच चेन्नई में होने वाला तीसरा एक दिवसीय मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है.

चेन्नई में सोमवार से ही लगातार बारिश होती रही जिसकी वजह से मैदान पर पानी भर गया है.

शाम को पिच का मुआयना करने के बाद अंपायरों ने घोषणा कर दी कि मैच नहीं खेला जा सकता.

बारिश के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास तक नहीं कर पाए थे.

स्टेडियम में पिच के साथ-साथ आउटफ़ील्ड पर पानी न भरे, इसके लिए काफ़ी कोशिशें की गईं लेकिन कोशिशें नाकाम रहीं.

पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं. चेन्नई का मैच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए ख़ास था.

अगर यह मैच खेला जाता तो सचिन तेंदुलकर सबसे ज़्यादा एक दिवसीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाते. अभी 356 वनडे मैच खेलकर वे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के साथ बराबरी पर हैं.

अब रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें अगले मैच का इंतज़ार करना होगा.

66कुछ भी स्वीकार
सौरभ गांगुली टीम में चुने जाने पर कोई भी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
66भज्जी पर जुर्माना
हैदराबाद मैच में हरभजन सिंह के 'बर्ताव' पर जुर्माना किया गया...
66कभी देखी न सुनी ऐसी..
...पारी. जो लंबे समय तक याद रहेगी. धोनी की पारी कई मायनों में बेमिसाल थी.
66'सचिन पर दबाव नहीं'
कोच चैपल का कहना है कि तेंदुलकर पर ज़्यादा मैच खेलने का दबाव नहीं है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>