BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 नवंबर, 2005 को 16:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'शब्बीर को बाहर रहना पड़ सकता है'
शब्बीर अहमद
शब्बीर अहमद ने मुल्तान टेस्ट में पाँच विकेट लिए थे
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शब्बीर अहमद को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ फ़ैसलाबाद में होने वाले मैच में टीम से बाहर रहना पड़ सकता है.

गेंदबाज़ी के एक्शन को लेकर शब्बीर अहमद और स्पिनर शोएब मलिक की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से शिकायत की गई है.

पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने कहा, “अगर शब्बीर की दोबारा शिकायत होती है तो ये अच्छा नहीं होगा. हम उन्हें मैदान में उतारने के ख़िलाफ़ फ़ैसला ले सकते हैं.”

इंज़माम-उल-हक़ ने कहा कि इस विवाद का असर शब्बीर पर पड़ रहा है और वे नहीं चाहते कि शब्बीर का करियर प्रभावित हो.

अंपायरों ने मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान उनकी गेंदबाज़ी पर सवाल उठाए थे और आईसीसी मामले की जाँच कर रही है.

आक्रमक रणनीति

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शब्बीर ने पाँच विकेट लिए थे. पाकिस्तान ने इस मैच में इंग्लैंड को 22 रन से हरा दिया था.

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के बारे में पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर ने कहा है कि टीम आक्रमक रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी.

उधर पाकिस्तान के गेंदबाज़ दानिश कनेरिया ने कहा है वे अपनी गेंदबाज़ी की रणनीति उजागर नहीं करेंगे.

कनेरिया ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का वीडियो फुटेज देखा था और उसी के आधार पर पहले मैच में अपनी रणनीति बनाई.

दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ़ को फ़िट घोषित कर दिया गया है. कंधे में चोट के चलते वे मुल्तान मैच में नहीं खेल पाए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>