|
इंज़माम ने मियाँदाद का रिकॉर्ड छुआ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़मामुल हक़ ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 23 शतक लगाने के पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इंज़माम ने फ़ैसलाबाद में इंग्लैंड के विरूद्ध दूसरे टेस्ट मैच में अपने खेल जीवन का 23वाँ शतक लगाया. फ़ैसलाबाद टेस्ट के दूसरे दिन इंज़माम विवादास्पद तरीक़े से 109 रन बनाकर आउट हो गए. 48 वर्षीय जावेद मियाँदाद ने 124 टेस्ट मैचों में 8,832 रन बनाए हैं. उन्होंने 1996 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इंज़मामुल हक़ ने अभी तक 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 7,855 रन बनाए हैं. उन्होंने 347 एक दिवसीय मैच भी खेले हैं जिनमें उन्होंने 10,971 रन बनाए हैं. सराहना अपने कीर्तिमान की बराबरी करने पर जावेद मियाँदाद ने इंज़माम की सराहना की. मियाँदाद ने कहा,"मुझे पता था कि इंज़माम रिकॉर्ड बनाएँगे क्योंकि उन्हें क़ुदरत ने वरदान दिया हुआ है". उन्होंने कहा कि इंज़माम ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था तभी वे समझ गए थे कि वे ऊँचाई तक जाएँगे. मियाँदाद ने कहा, "रिकॉर्ड तो बनते ही हैं बराबरी करने और तोड़ने के लिए और मुझे खुशी है कि इंज़माम ने ये किया". | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भव्य सम्मान25 अप्रैल, 2005 | खेल इंज़माम को भारत में जीत का तोहफ़ा25 अप्रैल, 2005 | खेल इंज़माम का सौवाँ मैच23 मार्च, 2005 | खेल पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच जीता16 नवंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||