|
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से सिरीज़ जीती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को दूसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-0 से जीत ली है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 78 रन बनाने थे जो उसने एक विकेट के नुक़सान पर बना लिए. जब जीत के लिए सिर्फ़ एक रन बनाने थे, मैथ्यू हेडन 46 रन बनाकर आउट हो गए. माइक हुसी 31 रन बनाकर नाबाद रहे. माइक हुसी ने पहली पारी में 137 रन बनाए थे. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. होबार्ट में हुए दूसरे टेस्ट के पाँचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 78 रनों का लक्ष्य मिला था.
मैथ्यू हेडन और माइक हुसी ने शानदार शुरुआत की और वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ इस आसान लक्ष्य के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर पाए. वेस्टइंडीज़ ने अपनी पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 334 रन बनाए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 406 रन का स्कोर खड़ा किया था. प्रदर्शन इस टेस्ट में वेस्टइंडीज़ ने दूसरी पारी में ड्वेन ब्रैवो के शतक और दिनेश रामदीन की शानदार पारी की बदौलत वापसी की कोशिश तो की लेकिन पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 257 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त के कारण उनकी कोशिश नाकाम रही.
इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइक हुसी ने पहली पारी में 137 और दूसरी पारी में नाबाद 31 रन बनाए. जबकि मैथ्यू हेडेन ने भी पहली पारी में 110 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए. इसके अलावा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ब्रैड हॉज ने भी पहली पारी में शानदार 60 रन बनाए. ग्लेन मैकग्रॉ ने सबसे ज़्यादा छह विकेट लिए. जबकि ब्रेट ली और स्टुअर्ट मैकगिल ने पाँच-पाँच विकेट लिए. शेन वॉर्न को चार विकेट मिले. वेस्टइंडीज़ की ओर से दूसरी पारी में ड्वेन ब्रैवो ने शानदार शतक लगाया तो रामदीन ने 71 रनों की पारी खेली. गेंदबाज़ों में एडवर्ड्स को तीन विकेट मिले. ब्रैवो को दो विकेट भी मिले. दोनों देशों के बीच तीसरा और आख़िरी टेस्ट मैच एडिलेड में 25 नवंबर से खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे मैच में भारत का परचम लहराया19 नवंबर, 2005 | खेल 'शब्बीर को बाहर रहना पड़ सकता है'18 नवंबर, 2005 | खेल ज़्यादा ख़ुश हुए तो जुर्माना लगा17 नवंबर, 2005 | खेल गांगुली किसी भी भूमिका के लिए तैयार17 नवंबर, 2005 | खेल दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया16 नवंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच जीता16 नवंबर, 2005 | खेल अभ्यास मैच में दक्षिण अफ़्रीका विजयी14 नवंबर, 2005 | खेल आख़िरी मुक़ाबले में भी भारत की चली 12 नवंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||