|
अभ्यास मैच में दक्षिण अफ़्रीका विजयी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत दौरे पर अपने पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने हैदराबाद एकादश को आसानी से आठ विकेट से हरा दिया. हैदराबाद एकादश को 42वें ओवर में 127 रनों पर समेटने के बाद दक्षिण अफ़्रीका ने जीत का लक्ष्य 26वें ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से एबी डी वेलियर्स ने नाबाद 55 रन बनाए जबकि कप्तान ग्रैम स्मिथ ने 44 रनों का योगदान दिया. कप्तान स्मिथ ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की और सिर्फ़ 45 गेंदों पर एक छक्के और चार चौके की बदौलत 44 रन बना डाले. अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच न खेलने वाले योहन बोटा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट लिए. दो सीजन पहले ही तेज़ गेदबाज़ी करने वाले बोटा ने ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी शुरू की है. तेज़ गेंदबाज़ एंड्रयू नेल ने दो विकेट लिए. भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच पाँच मैचों की सिरीज़ का पहला मैच 16 नवंबर को हैदराबाद में होगा. संक्षिप्त स्कोर: हैदराबाद एकादश- 127 (42 ओवर)- अर्जुन यादव 21, डेनियल मनोहर 20, योहन बोटा- 3/54, एंड्रयू नेल- 2/14 | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीकी कैंप में धोनी का हौआ13 नवंबर, 2005 | खेल आख़िरी मुक़ाबले में भी भारत की चली 12 नवंबर, 2005 | खेल गांगुली को फिर हाथ लगी निराशा12 नवंबर, 2005 | खेल टेस्ट टीम से जयसूर्या की छुट्टी11 नवंबर, 2005 | खेल वनडे रैंकिंग में भारत सातवें स्थान पर ही08 नवंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||