|
दूसरे मैच में भारत का परचम लहराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच बंगलौर में खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को छह विकेट से शिकस्त दी है. दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य रखा था. इस हार के साथ ही लगातार 21 मैचों में अपराजित रहने के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी करने का दक्षिण अफ़्रीका का सपना अधूरा रहा गया. भारत की ओर से वीरेंदर सहवाग ने आतिशी पारी खेलते हुए नाबाद 77 बनाए. लेकिन जीत का असली सेहरा बँधा इरफ़ान पठान के सर जिन्होंने मैच में तीन विकेट लिए और फिर 37 रन का योगदान किया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. भारतीय पारी भारत की पारी की शुरूआत गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर ने की. लेकिन शुरू में ही भारत को बड़ा झटका लगा जब मात्र दो रन के निजी स्कोर पर तेंदुलकर पोलक की गेंद पर पीटरसन के हाथों कैच आउट हो गए. भारत के 50 रन पूरे हुए ही थे कि 17 वें ओवर गौतम गंभीर रन आउट हो गए. उन्होंने 38 रन का योगदान दिया. रन आउट होने वालों की सूचि में अगला नाम जुड़ा इरफ़ान पठान का. अच्छी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करने के बाद इरफ़ान ने बल्लेबाज़ी में भी अपना जौहर दिखाया. पठान ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए. कप्तान राहुल द्रविड़ भी सस्ते में ही निपट गए और जस्टिन ऑन्टॉन्ग की गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दूसरे छोर पर वीरेंदर सहवाग डटे रहे और भारत की स्थिति कमज़ोर नहीं होने दी. उन्होंने धुँधाधार बल्लेबाज़ी करते हुए मैदान में चौकों की झड़ी लगा दी. उन्होंने मैच में 11 चौकों की मदद से 77 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. भारत ने 35.4 ओवोरों में ही चार विकेट खो कर 170 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. दक्षिण अफ़्रीका इससे पहले भारत ने टॉस जीता और दक्षिण अफ़्रीका से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा.
दक्षिण अफ़्रीका की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई और उसके दो विकेट 18 रन पर ही गिर गए. एबी डी वेलियर्स चार और स्मिथ तीन रन के स्कोर पर पेविलियन वापस लौट गये. 33 ओवर का खेल पूरा होने तक दक्षिण अफ़्रीका 100 रन ही जुटा पाया था. दक्षिण अफ्रीका की इस बदहाल स्थिति में सबसा बड़ा योगदान रहा इरफ़ान पठान का. शुरू के तीन विकेट इरफ़ान पठान ने ही चटकाए. एंड्रयू हॉल और एशवेल प्रिंस ने दक्षिण अफ़्रीका की पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन वीरेंदर सेहवाग ने प्रिंस को 30 रन को स्कोर पर निपटा दिया तो एंड्रयू हॉल 32 रन के स्कोर पर हरभजन सिंह की गेंद का शिकार हुए. मार्क बाउचर भी 14 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जस्टिन कैंप और शॉन पोलक कुछ देर टिककर खेले. लेकिन हरभजन सिंह ने दक्षिण अफ़्रीका की उम्मीदों पर पानी फ़ेकते हुए जस्टिन कैंप को 29 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. शॉन पोलक के आउट होने के बाद दक्षिण अफ़्रीका की पारी सिमटने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगा और टीम 50 ओवरो में नौ विकेट पर 169 रन ही बना पाई. भारत की ओर से पठान ने तीन तो हरभजन सिंह और वीरेंदर सहवाग ने दो-दो विकेट लिए. अजित अगरकर और युवराज सिंह के खाते में एक-एक विकेट आया. इस मैच के बाद दक्षिण अफ़्रीका और भारत इस सिरीज़ में 1-1 से बराबर हो गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'शब्बीर को बाहर रहना पड़ सकता है'18 नवंबर, 2005 | खेल दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया16 नवंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच जीता16 नवंबर, 2005 | खेल भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं14 नवंबर, 2005 | खेल अभ्यास मैच में दक्षिण अफ़्रीका विजयी14 नवंबर, 2005 | खेल दक्षिण अफ़्रीकी कैंप में धोनी का हौआ13 नवंबर, 2005 | खेल गांगुली को फिर हाथ लगी निराशा12 नवंबर, 2005 | खेल आख़िरी मुक़ाबले में भी भारत की चली 12 नवंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||