BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 नवंबर, 2005 को 09:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूसरे मैच में भारत का परचम लहराया
इरफ़ान पठान
इरफ़ान पठान ने गेंदबाज़ी में तीन विकेट लिए तो बल्लेबाज़ी में भी 37 रन बनाए
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच बंगलौर में खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को छह विकेट से शिकस्त दी है.

दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य रखा था.

इस हार के साथ ही लगातार 21 मैचों में अपराजित रहने के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी करने का दक्षिण अफ़्रीका का सपना अधूरा रहा गया.

भारत की ओर से वीरेंदर सहवाग ने आतिशी पारी खेलते हुए नाबाद 77 बनाए.

लेकिन जीत का असली सेहरा बँधा इरफ़ान पठान के सर जिन्होंने मैच में तीन विकेट लिए और फिर 37 रन का योगदान किया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

भारतीय पारी

भारत की पारी की शुरूआत गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर ने की. लेकिन शुरू में ही भारत को बड़ा झटका लगा जब मात्र दो रन के निजी स्कोर पर तेंदुलकर पोलक की गेंद पर पीटरसन के हाथों कैच आउट हो गए.

भारत के 50 रन पूरे हुए ही थे कि 17 वें ओवर गौतम गंभीर रन आउट हो गए. उन्होंने 38 रन का योगदान दिया.

रन आउट होने वालों की सूचि में अगला नाम जुड़ा इरफ़ान पठान का. अच्छी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करने के बाद इरफ़ान ने बल्लेबाज़ी में भी अपना जौहर दिखाया. पठान ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए.

कप्तान राहुल द्रविड़ भी सस्ते में ही निपट गए और जस्टिन ऑन्टॉन्ग की गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए.

लेकिन दूसरे छोर पर वीरेंदर सहवाग डटे रहे और भारत की स्थिति कमज़ोर नहीं होने दी. उन्होंने धुँधाधार बल्लेबाज़ी करते हुए मैदान में चौकों की झड़ी लगा दी. उन्होंने मैच में 11 चौकों की मदद से 77 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए.

भारत ने 35.4 ओवोरों में ही चार विकेट खो कर 170 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

दक्षिण अफ़्रीका

इससे पहले भारत ने टॉस जीता और दक्षिण अफ़्रीका से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा.

दक्षिण अफ़्रीका की पारी
एंड्रयू हॉल- 3 2 रन
एशवेल प्रिंस- 30 रन
शॉन पोलक - 29 रन

दक्षिण अफ़्रीका की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई और उसके दो विकेट 18 रन पर ही गिर गए.

एबी डी वेलियर्स चार और स्मिथ तीन रन के स्कोर पर पेविलियन वापस लौट गये.

33 ओवर का खेल पूरा होने तक दक्षिण अफ़्रीका 100 रन ही जुटा पाया था.

दक्षिण अफ्रीका की इस बदहाल स्थिति में सबसा बड़ा योगदान रहा इरफ़ान पठान का. शुरू के तीन विकेट इरफ़ान पठान ने ही चटकाए.

एंड्रयू हॉल और एशवेल प्रिंस ने दक्षिण अफ़्रीका की पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन वीरेंदर सेहवाग ने प्रिंस को 30 रन को स्कोर पर निपटा दिया तो एंड्रयू हॉल 32 रन के स्कोर पर हरभजन सिंह की गेंद का शिकार हुए.

मार्क बाउचर भी 14 रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद जस्टिन कैंप और शॉन पोलक कुछ देर टिककर खेले. लेकिन हरभजन सिंह ने दक्षिण अफ़्रीका की उम्मीदों पर पानी फ़ेकते हुए जस्टिन कैंप को 29 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.

शॉन पोलक के आउट होने के बाद दक्षिण अफ़्रीका की पारी सिमटने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगा और टीम 50 ओवरो में नौ विकेट पर 169 रन ही बना पाई.

भारत की ओर से पठान ने तीन तो हरभजन सिंह और वीरेंदर सहवाग ने दो-दो विकेट लिए. अजित अगरकर और युवराज सिंह के खाते में एक-एक विकेट आया.

इस मैच के बाद दक्षिण अफ़्रीका और भारत इस सिरीज़ में 1-1 से बराबर हो गए हैं.

66कुछ भी स्वीकार
सौरभ गांगुली टीम में चुने जाने पर कोई भी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
66भज्जी पर जुर्माना
हैदराबाद मैच में हरभजन सिंह के 'बर्ताव' पर जुर्माना किया गया...
66कभी देखी न सुनी ऐसी..
...पारी. जो लंबे समय तक याद रहेगी. धोनी की पारी कई मायनों में बेमिसाल थी.
66'सचिन पर दबाव नहीं'
कोच चैपल का कहना है कि तेंदुलकर पर ज़्यादा मैच खेलने का दबाव नहीं है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>