|
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बुधवार से दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शुरू हो रही क्रिकेट सिरीज़ के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय श्रृंखला 6-1 से जीती थी और भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के अध्यक्ष किरन मोरे ने कहा कि टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हम कोई बदलाव नहीं करना चाहते. इस फ़ैसले का मतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को इस बार भी टीम में जगह नहीं मिलेगी. उधर आगामी श्रृंखला के बारे में भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि दक्षिण अफ़्रीका बेहतरीन फॉर्म में है लेकिन भारत भी अच्छा खेल रहा है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम दक्षिण अफ़्रीका को भी मात दे सकता है. एक दिवसीय मैचों में इस वक़्त दक्षिण अफ़्रीका विश्व में दूसरे नंबर की टीम है. भारत के हाथों पिटने से पहले दूसरी पायदान पर श्रीलंका की टीम थी. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, जेपी यादव, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर , हरभजन सिंह, मुरली कार्तिक, श्री संत, रुद्र प्रताप सिंह |
इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीकी कैंप में धोनी का हौआ13 नवंबर, 2005 | खेल आख़िरी मुक़ाबले में भी भारत की चली 12 नवंबर, 2005 | खेल गांगुली को फिर हाथ लगी निराशा12 नवंबर, 2005 | खेल टेस्ट टीम से जयसूर्या की छुट्टी11 नवंबर, 2005 | खेल वनडे रैंकिंग में भारत सातवें स्थान पर ही08 नवंबर, 2005 | खेल भारत की श्रीलंका पर एक और जीत 09 नवंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||