|
पाँव अब भी ज़मीन पर हैं: राहुल द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि एक दिवसीय मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अभी भी टीम को काफ़ी प्रगति करनी है. द्रविड़ का कहना था, "पिछले कुछ हफ़्तों में हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. इससे हमारा आत्मविश्वास और उम्मीद बढ़ी है लेकिन हमारे पाँव अब भी ज़मीन पर हैं." दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत के सिरीज़ ड्रॉ करने से दक्षिण अफ़्रीका के भारत में खेलते हुए पहली बार सिरीज़ जीतने का मौका हाथ से निकल गया. चौथे स्थान पर पहुँचे महत्वपूर्ण है कि दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाँचवाँ वनडे जीतने से भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चैंपियनशिप रेटिंग में तीन स्थान ऊपर जा पहुँचा है. सातवें स्थान से भारत चौथे स्थान पर पहुँच गया है. दक्षिण अफ़्रीका के साथ सिरीज़ ड्रॉ करने के बाद भारत की रेटिंग 109 हो गई है. ये आँकड़ा श्रीलंका और इंग्लैंड के बराबर ही है, लेकिन नियमों के अनुसार दशमलव प्वाइंट के आधार पर तुलना करने पर भारत(108.7) श्रीलंका(108.6) और इंग्लैंड(108.59) से ऊपर है. द्रविड़ का कहना था, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ़्रीका की तेज़ गेंदबाज़ी कई अन्य देशों के मुकाबले में बेहतर मानी जाती है और उसके ख़िलाफ़ खेलकर हमने काफ़ी कुछ सीखा है." उनका कहना था कि टीम के अच्छे फ़िटनेस यानि स्वस्थ होने की वजह से भी टीम को भारत में खेले गए ग्यारह में से आठ वनडे जीतने में मदद मिली. कप्तान द्रविड़ का कहना था कि भारतीय टीम को जल्द ही वनडे खेलने की मानसिकता से टेस्ट खेलने की मानसिकता में ख़ुद को ढ़ालना होगा. उनका कहना था कि ऐसा इसलिए ज़रूरी होगा क्योंकि श्रीलंका, जिसके ख़िलाफ़ आगामी तीन टेस्ट की सिरीज़ होनी है, बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेलने वाली टीम है. |
इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||