|
'चैपल का इशारा' और 'विवाद को हवा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के गृह नगर कोलकाता में प्रशंसकों की ओर कथित रूप से अपमानजनक इशारा करने के आरोप में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ग्रेग चैपल को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस आरोप के कारण उनके और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को लेकर चल रहे विवाद को और हवा मिल गई है. लेकिन भारतीय टीम के मीडिया प्रबंधक ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है, "चैपल की ऊंगली में चोट आई थी, वे सिर्फ़ उसे ‘सहला’ रहे थे." भारतीय अख़बारों का दावा है कि ‘अपमानजनक इशारा’ करने की घटना कोलकाता में गुरुवार को उस वक़्त हुई जब टीम अभ्यास के बाद होटल लौट रही थी. पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली को वनडे टीम में शामिल न किए जाने के कारण कोलकाता के क्रिकेट प्रेमी नाराज़ थे और उन्होंने ग्रेग चैपल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी किया था. 'अपमानजनक इशारा' हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार की एक तस्वीर में बस की खिड़की से किसी को ऊंगली दिखाते हुए छापा गया है. अख़बार का कहना है कि ये ऊंगली चैपल की है.
जबकि टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है, “भारतीय क्रिकेट प्रशंसक भले ही बहुत भावुक होते हैं लेकिन उनका ऐसे अनादर नहीं होना चाहिए.” पीटीआई के मुताबिक़ पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने कहा है कि वे 20 नवंबर को होने वाली क्रिकेट बोर्ड की बैठक में इस मामले को उठाएँगे. भारतीय टीम का कोच बनने के बाद से ही चैपल सुर्ख़ियों में रहे हैं. ग्रेग चैपल का अनुबंध जून 2007 तक के लिए है. कोच बनने के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. दो बड़ी वन डे क्रिकेट श्रृंखलाओं के फ़ाइनल में भारत को हार का मुँह देखना पड़ा लेकिन भारत में हुई शृंखला में श्रीलंका को 6-1 से रौंदा. भारत दक्षिण अफ़्रीका के बीच चल रही सिरीज़ में भी दक्षिण अफ़्रीका 2-1 से आगे है. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीका की 10 विकेट से जीत25 नवंबर, 2005 | खेल कोलकाता में नो सौरभ-नो मैच के नारे21 नवंबर, 2005 | खेल दूसरे मैच में भारत का परचम लहराया19 नवंबर, 2005 | खेल युवाओं को मौक़ा देने की वकालत22 अक्तूबर, 2005 | खेल ग्रेग और गांगुली साथ काम करें: बोर्ड27 सितंबर, 2005 | खेल मतभेद सार्वजनिक होना दुर्भाग्यपूर्ण: चैपल25 सितंबर, 2005 | खेल चैपल ने अब महेंद्रा को चिट्ठी लिखी23 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||