|
ग्रेग और गांगुली साथ काम करें: बोर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय कोच ग्रेग चैपल और कप्तान सौरभ गांगुली के बीच सुलह करा दी है और दोनों को सलाह दी गई है कि वे मिलकर काम करें. बोर्ड की समीक्षा समिति की बैठक के बाद अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्रा ने पत्रकारवार्ता में कहा कि कोच ग्रेग चैपल और कप्तान सौरभ गांगुली समिति के समक्ष पेश हुए और इस बात पर सहमति हुई कि क्रिकेट की ख़ातिर दोनों मिलकर काम करेंगे. उनका कहना था कि दोनों की अपनी अपनी भूमिका है और यह दोनों को समझना चाहिए. उन्होंने घोषणा की कि बोर्ड ने फ़ैसला किया है कि कोच,कप्तान और खिलाड़ी सीधे मीडिया से बात नहीं करेंगे और जो ऐसा करेगा उसके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. सौरभ गांगुली की चोटों को लेकर उठे विवाद के बारे में महेंद्रा ने कहा कि इसको लेकर सौरभ गांगुली और ग्रेग चैपल के बीच संवादहीनता महसूस की गई. उनका कहना था, '' हमने संबंधित लोगों से बात की, उसके बाद हम महसूस करते हैं कि इस संबंध में संवादहीनता थी और जो कुछ भी कहा गया, वह सत्य से दूर था.'' बोर्ड अध्यक्ष का कहना था कि खिलाड़ी, कप्तान और कोच सभी के लिए प्रदर्शन ही एकमात्र पैमाना होगा. महेंद्रा का कहना था,'' आज सौरभ गांगुली कप्तान हैं और आगे क्या होगा इसका फ़ैसला चयन समिति करेगी.'' विवाद कोच और कप्तान के बीच मतभेदों की बात उस ईमेल के सामने आने से सार्वजनिक हुई जिसमें चैपल ने कहा था कि पूरी तरह फ़िट नहीं होने और टीम के एकजुटता को तोड़ने के कारण गांगुली को कप्तान पद से हटा दिया जाना चाहिए. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की छह सदस्यीय समिति ने मुंबई में इस विवाद पर विचार किया. इस समिति में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, श्रीनिवास वेंकटराघवन के अलावा बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर सिंह महेंद्रा, सचिव एसके नायर और पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया शामिल थे. पहले बोर्ड की बैठक हुई और उसके बाद समिति के समक्ष कोच ग्रेग चैपल और कप्तान सौरभ गांगुली पेश हुए. चैपल को इसी साल जुलाई में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||