|
मुंबई में जीत के साथ हिसाब बराबर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कप्तान राहुल द्रविड़ की शानदार और नाबाद पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को पाँच विकेट से हराकर एक बार फिर उसका सपना तोड़ दिया. दक्षिण अफ़्रीका की टीम अभी तक भारत की ज़मीन पर एक दिवसीय सिरीज़ नहीं जीत पाई है. इस जीत के साथ ही भारत ने पाँच मैचों की सिरीज़ 2-2 से बराबर करने में सफलता पाई. चेन्नई का मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. हैदराबाद और कोलकाता वनडे दक्षिण अफ़्रीका ने जीता था जबकि बंगलौर मैच में भारत विजयी रहा था. मुंबई मैच में मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका के कारण राहुल द्रविड़ को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया जबकि दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ और भारत के युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द सिरीज़ घोषित किया गया. भारत को जीत के लिए 222 रन बनाने थे लेकिन उसने आवश्यक रन 47.3 ओवर में ही बना लिए. भारत की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई कप्तान राहुल द्रविड़ ने जिन्होंने नाबाद 78 रन बनाए. इसके अलावा युवराज सिंह ने न सिर्फ़ 49 रन बनाए बल्कि चौथे विकेट के लिए 79 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 30 और वीरेंदर सहवाग ने 27 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ़्रीका के 221 रनों का पीछा करने हुए भारत ने ख़राब शुरुआत की थी और उसका पहला विकेट सिर्फ़ एक रन पर गिर गया था. गौतम गंभीर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से एंड्रयू नेल ने दो विकेट लिए जबकि पोलक, एंटिनी और लंगेफ़ेल्ट ने एक-एक विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले दक्षिण अफ़्रीका को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा था. दक्षिण अफ़्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक 91 रन जाक कैलिस ने बनाए, उन्होंने पूरी लड़ख़ड़ाती पारी को संभाला.
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका बहुत जल्दी लग गया जब टीम का स्कोर सिर्फ़ छह रन था, इरफ़ान पठान ने सलामी बल्लेबाज़ एजे हॉल को बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने कप्तान ग्रैम स्मिथ को भी निशाना बनाया, दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट जब गिरा तो उनका कुल स्कोर था 36 रन. 77 रन के कुल स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा, आउट होने वाले खिलाड़ी थे प्रिंस और विकेट मिला हरभजन सिंह को. इसके बाद मार्क बाउचर और कैलिस ने पारी को संभाला और स्कोर 158 रन तक ले गए, बाउचर को सहवाग ने 35 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. पाँचवे विकेट के रूप में हरभजन के शिकार बने केम्प जिनका कैच युवराज सिंह ने लपका, उनका निजी स्कोर था 11 रन. 209 रन के कुल स्कोर पर आउट होने वाले छठे खिलाड़ी थे कैलिस जिनका विकेट इरफ़ान पठान ने लिया, इस मैच में यह उनका तीसरा विकेट था. आख़िरी ओवरों में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शॉन पोलक ने सिर्फ़ 17 गेंदों पर 30 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. |
इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||