|
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगले वर्ष फ़रवरी में खेला जाने वाला एशिया कप टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शरद पवार ने बताया है कि इसमें भाग लेने वाले देशों की सहूलियत के हिसाब से टूर्नामेंट की नई तारीख़ की घोषणा बाद में की जाएगी. टूर्नामेंट को स्थगित करने की वजह यह बताई गई है कि खिलाड़ियों को आराम दिया जाना ज़रूरी है क्योंकि वे लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. 16 से 28 फ़रवरी के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं. नए अध्यक्ष यह भी माना जा रहा है कि इसकी एक वजह भारत में क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नेतृत्व में परिवर्तन है, इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल की अध्यक्षता भारत के पास है लेकिन बीसीसीआई के चुनाव में हार के बाद जगमोहन डालमिया ने काउंसिल के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. भारत जून महीने तक एशियन क्रिकेट काउंसिल की अध्यक्षता करने वाला है इसलिए समझा जा रहा है कि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष शरद पवार काउंसिल के भी अध्यक्ष होंगे. उनके एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष बन जाने के बाद टूर्नामेंट की नई तारीख़ घोषित की जाएगी. वैसे यह बात भी सही है कि दक्षिण एशियाई क्रिकेट खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से लगातार खेलते रहे हैं, मिसाल के तौर पर भारतीय टीम अगस्त महीने से लगातार मैदान पर रही है. श्रीलंका, ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम ने कई श्रृंखलाएँ खेली हैं. टीम को आने वाले दिनों पाकिस्तान और इंग्लैंड के साथ सिरीज़ खेलना है. बीसीसीआई के सचिव रत्नाकर शेट्टी ने कहा, "खिलाड़ियों को आराम की ज़रूरत महसूस हो रही है क्योंकि एक के बाद लगातार मैच खेलते जा रहे हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें 'सचिन पर ज़्यादा खेलने का दबाव नहीं'30 अक्तूबर, 2005 | खेल कभी देखी न सुनी ऐसी.........31 अक्तूबर, 2005 | खेल क्या जारी रहेगा विजय अभियान?05 नवंबर, 2005 | खेल द्रविड़ टेस्ट सिरीज़ के लिए भी कप्तान22 नवंबर, 2005 | खेल संघर्षपूर्ण सिरीज़ से क्या मिला सबक?28 नवंबर, 2005 | खेल पवार बीसीसीआई के नए अध्यक्ष29 नवंबर, 2005 | खेल 'एशिया कप में अच्छी शुरुआत की ज़रूरत'15 जुलाई, 2004 | खेल एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी15 जुलाई, 2004 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||