|
भारत के दो विकेट खोकर 90 रन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बारिश के कारण चौथे दिन ही चेन्नई टेस्ट का खेल शुरू हो सका, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. भारतीय टीम ने दिन का खेल ख़त्म होने तक दो विकेट खोकर 90 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ भारतीय पारी को पाँचवे और अंतिम दिन आगे बढ़ाएँगे. यह मैच औपचारिकता बनकर रह गया है क्योंकि इसका परिणाम निकलने की कोई संभावना नहीं बची है. लेकिन अगर 11 रन पर खेल रहे सचिन इस मैच में शतक लगाते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इसके अलावा, इस मैच की ख़ास बात ये भी है कि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की वापसी इस मैच से हुई है. भारत का पहला विकेट गौतम गंभीर का गिरा जब भारतीय टीम का स्कोर था 13 रन और गंभीर ने खाता भी नहीं खोला था. दूसरा विकेट नौवें ओवर में 45 रनों के स्कोर पर सहवाग का गिरा. पहले वास ने गंभीर को बोल्ड किया फिर उन्हीं की गेंद पर अट्टापट्टू ने सहवाग को लपक लिया. भारत ने हाल ही में श्रीलंका को सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में 6-1 से मात दी थी. लेकिन श्रीलंका का कहना है कि वह बीती बातों को भूलकर नए सिरे से भारत से निपटने के लिए तैयार है. दूसरी ओर श्रीलंका को बड़े अंतर से हराने और दक्षिण अफ़्रीका जैसी मज़बूत टीम से सिरीज़ 2-2 से बराबर करने के बाद भारत के हौसले बुलंद है. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 10 से 14 दिसंबर तक नई दिल्ली में खेला जाएगा जबकि तीसरा और आख़िरी टेस्ट 18-22 दिसंबर तक अहमदाबाद में खेला जाना है. भारतीय टीम-- राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह. | इससे जुड़ी ख़बरें एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित 04 दिसंबर, 2005 | खेल चेन्नई टेस्ट का तीसरा दिन भी धुला04 दिसंबर, 2005 | खेल जयसूर्या मामले की जाँच होगी :राजपक्षे04 दिसंबर, 2005 | खेल बारिश ने दूसरे दिन का खेल भी धोया03 दिसंबर, 2005 | खेल जगमोहन डालमिया ने दिया इस्तीफ़ा03 दिसंबर, 2005 | खेल चेन्नई टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुला01 दिसंबर, 2005 | खेल भारत के हाथों पिटा श्रीलंका25 अक्तूबर, 2005 | खेल 'कमज़ोर टीमों की मदद करना चाहता हूँ'24 अक्तूबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||