BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 दिसंबर, 2005 को 15:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'गांगुली के रणजी में न खेलने पर विवाद'
सौरभ गांगुली
गांगुली पाकिस्तान जाने वाली टीम में शामिल हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने सौरभ गांगुली के रणजी ट्रॉफ़ी मैच में न खेलने की आलोचना की है.

लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव निरंजन शाह का कहना है कि बोर्ड इस बारे में गांगुली से स्पष्टीकरण नहीं मांगेगा.

सौरभ गांगुली को पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

लेकिन चयनकर्ता चाहते थे कि सौरभ गांगुली दौरे पर जाने से पहले रणजी ट्रॉफ़ी मैच में खेले ताकि उन्हें अभ्यास का मौक़ा मिल जाए.

सौरभ गांगुली ने कर्नाटक और गुजरात के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी मैच में हिस्सा नहीं लिया. गुजरात के ख़िलाफ़ रणजी मैच खेलने की बजाय सौरभ गांगुली ने अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाई.

'चकित मोरे'

इस मामले पर मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा, "मैं इस पर आश्चर्यचकित हूँ कि सौरभ गांगुली गुजरात के ख़िलाफ़ रणजी मैच में नहीं खेल रहे हैं. मैं गांगुली से स्पष्टीकरण मांगता हूँ."

मोरे ने कहा कि पाकिस्तान दौरे से पहले मैच अभ्यास का यह अच्छा मौक़ा था.

 मैं इस पर आश्चर्यचकित हूँ कि सौरभ गांगुली गुजरात के ख़िलाफ़ रणजी मैच में नहीं खेल रहे हैं. पाकिस्तान दौरे से पहले अभ्यास का यह अच्छा मौक़ा था. मैं इस बारे में गांगुली से स्पष्टीकरण मांगता हूँ
किरण मोरे

किरण मोरे ने बताया कि उन्होंने बंगाल के चयनकर्ता प्रणव रॉय और कोच पारस महाम्ब्रे से कहा था कि वे गांगुली को रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलने को कहे.

पाकिस्तान दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए पाँच खिलाड़ी- वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, ज़हीर ख़ान, वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफ़र अपने-अपने राज्य की टीमों की ओर से रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेल रहे हैं.

कप्तान राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर सहित अन्य खिलाड़ियों को बोर्ड ने ही आराम की सलाह दी है.

सौरभ गांगुली को श्रीलंका के ख़िलाफ़ शुरू के दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन तीसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, जिस पर काफ़ी विवाद हुआ था.

लेकिन गांगुली को पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>