BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 दिसंबर, 2005 को 07:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने टेस्ट जीता, कुंबले के 10 विकेट
अनिल कुंबले
कुंबले ने इस मैच में श्रीलंका के 10 विकेट लिए
दूसरा टेस्ट- भारत 290 और 6 विकेट पर 375 (पारी घोषित)
श्रीलंका-230 और 247

दिल्ली में खेले गया दूसरा टेस्ट मैच भारत ने श्रीलंका से 188 रनों से जीत लिया है.

भारत की जीत में अनिल कुबंले ने बड़ी भूमिका निभाई और उन्होंने इस मैच में 10 विकेट लिए.

उन्होंने पहली पारी में 72 रन देकर छह विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 85 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया.

दूसरी पारी में कुंबले ने चार विकेट लिए जबकि हरभजन सिंह ने तीन विकेट लिए.

अजित अगरकर ने श्रीलंका के दो विकेट लिए और पठान ने एक खिलाड़ी को आउट किया.

चौथे दिन की समाप्ति पर श्रीलंका ने पाँच विकेट खोकर 123 रन बनाए थे. लेकिन बुधवार को पाँचवे दिन श्रीलंका के एक के बाद उनके विकेट गिरते गए और पूरी पारी 247 पर सिमट गई.

श्रीलंका को जीत के लिए 436 रन बनाने थे.

श्रीलंका की ओर से महेला जयवर्धने ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 164 गेंदों में 67 रन बनाए.

उन्हें हरभजन सिंह ने आउट किया. श्रीलंका के अंतिम तीन विकेट चार रनों पर गिर गए.

लगातार विकेट गिरे

श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इरफ़ान पठान ने जल्द ही गुनवर्धने को पगबाधा आउट कर दिया था.

इसके बाद अटापट्टू और संगकारा ने जमकर बल्लेबाजी की और श्रीलंका की पारी को संभाला.

कुंबले ने अटापट्टू को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया लेकिन उन्होंने तब तक 67 रन बना लिए थे. संगकारा 33 रन बना पाए.

दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में युवराज सिंह और महेंद्र धोनी के अर्द्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम ने 375 रन बनाए थे.

युवराज सिंह ने 77 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 51 का योगदान किया और दोनों ही खिलाड़ी नाबाद रहे.

चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट बारिश के धुल गया था और तीसरा और अंतिम टेस्ट रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>