|
दिल्ली टेस्ट का स्कोर-कार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में हो रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल ख़त्म होने तक भारत ने 237 रन बनाए हैं. भारत के पाँच खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. इस तरह भारत की कुल बढ़त 290 रनों की हो गई थी. चौथे दिन का खेल दोनों देशों के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इसी से ये तय होगा कि भारत श्रीलंका के साथ कितना बड़ा लक्ष्य रखता है. भारत की दूसरी पारी के स्टार रहे इरफ़ान पठान जिन्होंने 93 रन बनाए. इससे पहले श्रीलंका की टीम सुबह खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही 230 रन बनाकर आउट हो गई. पहली पारी में भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए 290 रन बनाए थे जिसमें सचिन का शानदार शतक भी शामिल है. इससे पहले चेन्नई में वर्षा से बाधित पहला टेस्ट मैच अनिर्णीत रहा था. अंतिम टेस्ट मैच 18 दिसंबर से अहमदाबाद में होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें पठान के चलते भारत की स्थिति मज़बूत12 दिसंबर, 2005 | खेल कुंबले चमके, श्रीलंका छह विकेट पर 19811 दिसंबर, 2005 | खेल विशाल स्कोर के दबाव में पाकिस्तान हारा10 दिसंबर, 2005 | खेल विश्व चैम्पियन के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड जीत10 दिसंबर, 2005 | खेल 'मतभेदों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया'07 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||