|
कुंबले चमके, श्रीलंका छह विकेट पर 198 | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहली पारी में भारत के 290 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक श्रीलंका ने छह विकेट के नुक़सान पर 198 रन बना लिए थे. श्रीलंका की शुरूआत तो अच्छी रही और एक समय उसने दो विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे. श्रीलंकाई कप्तान मर्वन अटापट्टू ने महेला जयवर्धने के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 112 रन की ठोस साझेदारी की. लेकिन फिर लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने एक के बाद एक चार विकेट लेकर खेल का रूख़ ही मोड़ दिया. अटापट्टू ने 88 रन की बड़ी पारी खेली लेकिन दिन का खेल ख़त्म होने तक कुम्बले की गेंद पर वे भी गौतम गंभीर को एक कैच दे बैठे. मुबारक़ 10 रनों के साथ मैदान पर हैं. श्रीलंका के पहले दो विकेट इरफ़ान पठान ने लिए. संगकारा को पठान की गेंद पर कुम्बले ने लपका तो गुणवर्धने 25 रनों पर एलबीडब्लू आउट हुए. इसके बाद लंबे समय तक कोई विकेट नहीं गिरा. फिर कुंबले की फ़िरकी ने कमाल दिखाया और 59 वें ओवर में उन्होंने जयवर्धने को पेवेलियन वापस भेजा. अपने अगले ओवर में ही कुम्बले ने समरवीरा को बोल्ड किया और अगली गेंद पर दिलशान को एलबीडब्लू आउट किया. उनके पास हैट्रिक का अवसर था लेकिन वे इसमें विफल रहे. भारतीय पारी और मुरलीधरन
इससे पहले श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने भारत को पहली पारी में 290 रनों पर समेट डाला. ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की घूमती गेंदों ने दूसरे दिन पाँच खिलाड़ियों को शिकार बनाया. मुरलीधरन ने पहली पारी में 100 रन देकर भारत के सात विकेट झटके. रविवार को गांगुली और सचिन पहले दिन के स्कोर 3 विकेट पर 245 रन को आगे बढ़ाने आए. दूसरे दिन आउट होने वाले पहले खिलाड़ी थे गांगुली जो मुरलीधरन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. गांगुली कल के अपने स्कोर में एक रन जोड़कर यानि 40 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सचिन तेंदुलकर का साथ देने युवराज सिंह आए, लेकिन कोई रन बनाए बिना वो बंडारा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पैवेलियन लौट गए. सचिन का साथ देने महेन्द्र सिंह धोनी मैदान में आए, लेकिन अब सचिन की ही बारी थी. सचिन 109 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर मुरलीधरन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. अगले बल्लेबाज़ इरफ़ान पठान भी बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए. उन्हें मुरलीधरन की गेंद पर ही मुबारक ने लपका. गांगुली के आउट होते वक्त स्कोर था 254 रन, और पठान के आउट होते समय उसमें मात्र एक रन की बढ़ोत्तरी हो पाई थी. अभी और पाँच रन जुड़े ही थे कि धोनी को मुरलीधरन ने बोल्ड कर दिया. धोनी ने पारी में पाँच रनों का योगदान दिया. कुंबले आठ रन बना कर बंडारा की गेंद पर बोल्ड आउट हुए, जबकि अंतिम विकेट हरभजन सिंह का गिरा. वो मुरलीधरन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले सात रन बना पाए. अजीत अगरकर 14 रन बना कर नाबाद रहे. पहला दिन शनिवार को सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट जीवन का 35वाँ शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. वे सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने भारत के ही सुनील गावसकर के 34 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. एक दिवसीय मैचों में भी सचिन के नाम सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है. सचिन ने एक दिवसीय मैचों में अभी तक 38 शतक लगाए हैं. सचिन के शानदार शतक की बदौलत भारत ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक तीन विकेट के नुक़सान पर 245 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर 100 और सौरभ गांगुली 39 रन बनाकर खेल रहे थे. चेन्नई में वर्षा से बाधित पहला टेस्ट मैच अनिर्णीत रहा था. अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में होगा. भारतीय टीम: श्रीलंका टीम: |
इससे जुड़ी ख़बरें एक और बुलंदी पर पहुँचे मास्टर ब्लास्टर 10 दिसंबर, 2005 | खेल सहवाग के खेलने को लेकर अनिश्चितता09 दिसंबर, 2005 | खेल 'मतभेदों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया'07 दिसंबर, 2005 | खेल बारिश से प्रभावित चेन्नई टेस्ट ड्रॉ हुआ06 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम में बदलाव05 दिसंबर, 2005 | खेल एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित 04 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||