|
एक और बुलंदी पर पहुँचे मास्टर ब्लास्टर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट जीवन का 35वाँ शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. अब वे सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने भारत के ही सुनील गावसकर के 34 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. श्रीलंका के ख़िलाफ़ दिल्ली टेस्ट में सचिन ने ये रिकॉर्ड बनाया. सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सुनील गावसकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. एक दिवसीय मैचों में भी सचिन के नाम सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है. सचिन ने एक दिवसीय मैचों में अभी तक 38 शतक लगाए हैं. पहला दिन सचिन के शानदार शतक की बदौलत भारत ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक तीन विकेट के नुक़सान पर 245 रन बना लिए हैं.
सचिन तेंदुलकर 100 और सौरभ गांगुली 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. मैदान पर नमी के कारण मैच देर से शुरू हुआ. वीरेंदर सहवाग की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में पिच पर उतरे गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़. लेकिन भारत को पहला झटका सिर्फ़ दो रन पर ही लग गया. गौतम गंभीर सिर्फ़ दो रन बनाकर चमिंडा वास की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए. उसके बाद कप्तान द्रविड़ का साथ निभाने उतरे वीवीएस लक्ष्मण. दोनों ने संभल कर खेलना शुरू किया और साथ में स्कोर भी बढ़ाते रहे. लेकिन मुरलीधरन के गेंदबाज़ी संभालते ही भारतीय बल्लेबाज़ों को मुश्किल पेश आने लगी. कप्तान द्रविड़ 24 रन बनाकर मुरलीधरन का शिकार बन गए. इसके बाद मोर्चा संभाला वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर ने. अपने प्रदर्शन पर लगातार आलोचना का सामना कर रहे सचिन शुरू में दबाव में दिखे. चेन्नई टेस्ट में सचिन ने 126 गेंद का सामना करते हुए सिर्फ़ 22 रन बनाए थे. लेकिन दिल्ली में संभल कर खेलते हुए सचिन ने अपना स्कोर बढ़ाना शुरू किया. सचिन ने तीसरे विकेट के लिए लक्ष्मण के साथ 77 रनों की साझेदारी की. वीवीएस लक्ष्मण 69 रन बनाकर मुरलीधरन के शिकार बने.
इसके बाद सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर को पारी संभालने की ज़िम्मेदारी मिली. दोनों के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हो चुकी है. सौरभ गांगुली के लिए भी यह टेस्ट काफ़ी महत्वपूर्ण है और वे भी 39 रन बनाकर जमे हुए हैं. बीमार होने के कारण भारतीय टीम में नियमित सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग को जगह नहीं मिली है. उनकी जगह युवराज सिंह को लिया या गया है. मैदान में बहुत ज़्यादा ओस होने के कारण खेल तय समय से आधे घंटे बाद शुरू हुआ. श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. चेन्नई में वर्षा से बाधित पहला टेस्ट मैच अनिर्णीत रहा था. अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में होगा. भारतीय टीम: श्रीलंका टीम: |
इससे जुड़ी ख़बरें विश्व चैम्पियन के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड जीत10 दिसंबर, 2005 | खेल सहवाग के खेलने को लेकर अनिश्चितता09 दिसंबर, 2005 | खेल 'मतभेदों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया'07 दिसंबर, 2005 | खेल बारिश से प्रभावित चेन्नई टेस्ट ड्रॉ हुआ06 दिसंबर, 2005 | खेल माइकल वॉन वनडे सिरीज़ में नहीं खेलेंगे06 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम में बदलाव05 दिसंबर, 2005 | खेल एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित 04 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान ने इंग्लैंड से सिरीज़ जीती03 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||