|
माइकल वॉन वनडे सिरीज़ में नहीं खेलेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाली एक दिवसीय सिरीज़ नहीं खेल पाएँगे. वॉन के घुटने में तकलीफ़ है और अब उनके घुटने का ऑपरेशन होगा. उनकी अनुपस्थिति में मार्कस ट्रेस्कोथिक इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में भी वॉन नहीं खेल पाए थे. बाक़ी के दो टेस्ट मैचों में भी उनकी परेशानी कम नहीं हुई थी. इंग्लैंड पाकिस्तान से तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-0 से हार गया था. पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ का पहला मैच 10 दिसंबर को लाहौर में खेला जाएगा. सोमवार को माइकल वॉन ने लंदन में विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह-मशविरा किया. बाद में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल ऑफ़िसर पीटर ग्रेगॉरी ने बताया, "वॉन को रह-रहकर दर्द होता है. जिसकी जाँच ज़रूरी है." माइकल वॉन ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ न खेल पाने पर निराशा व्यक्त की है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल मार्च में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए वे पूरी तरह फ़िट होंगे. मार्कस ट्रेस्कोथिक ने पाँच बार एक दिवसीय मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तान की है, जिनमें से तीन में इंग्लैंड की टीम विजयी रही है. टीम में माइकल वॉन के स्थान के लिए इयन बेल और विक्रम सोलंकी के बीच कड़ी प्रतियोगिता है. इयन बेल ने अभी तक सिर्फ़ आठ वनडे मैच खेला है और ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पहले ही वनडे मैच में 75 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड की टीम मार्कस ट्रेस्कोथिक (कप्तान), इयन बेल, जेम्स एंडरसन, पॉल कॉलिंगवुड, एंड्रयू फ़्लिंटफ़, स्टीव हार्मिसन, गैरेन्ट जोंस, केविन पीटरसन, लियम प्लंकेट, मैट प्रायर, विक्रम सोलंकी, एंड्रयू स्ट्रॉस, शॉन उडाल, कबीर अली और इयन ब्लैकवेल | इससे जुड़ी ख़बरें चेन्नई टेस्ट ड्रॉ हुआ06 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम में बदलाव05 दिसंबर, 2005 | खेल एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित 04 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान ने इंग्लैंड से सिरीज़ जीती03 दिसंबर, 2005 | खेल जयसूर्या मामले की जाँच होगी :राजपक्षे04 दिसंबर, 2005 | खेल जगमोहन डालमिया ने दिया इस्तीफ़ा03 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||