|
पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम में बदलाव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल के शुरू में भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम में कुछ फेरबदल किया है. अब दोनों देशों के बीच 14 जनवरी से टेस्ट मैच शुरू होंगे. कराची में एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में बदलाव किए गए हैं. शहरयार ख़ान ने हाल ही में बीसीसीआई में हुए बदलाव के बाद भारत का दौरा किया था और बीसीसीआई अधिकारियों से मुलाक़ात की थी. कराची में टेस्ट मैच और एक दिवसीय मैच कराने के बारे में उन्होंने बताया, "कराची के बारे में आख़िरी फ़ैसला भारत सरकार की मंज़ूरी के बाद ही हो जाएगा. वैसे हमने वहाँ एक टेस्ट और एक वनडे का प्रस्ताव रखा है." शहरयार ख़ान ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में सरकारें ही फ़ैसला करती हैं. नया कार्यक्रम
6 जनवरी: भारतीय टीम लाहौर पहुँचेगी दोनों देशों के बीच एक दिवसीय मैच 6 से 20 फरवरी के बीच पेशावर, रावलपिंडी, लाहौर, मुल्तान और कराची में खेले जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत के दो विकेट खोकर 90 रन05 दिसंबर, 2005 | खेल एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित 04 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान ने इंग्लैंड से सिरीज़ जीती03 दिसंबर, 2005 | खेल जयसूर्या मामले की जाँच होगी :राजपक्षे04 दिसंबर, 2005 | खेल जगमोहन डालमिया ने दिया इस्तीफ़ा03 दिसंबर, 2005 | खेल पवार बीसीसीआई के नए अध्यक्ष29 नवंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||