|
सहवाग के खेलने को लेकर अनिश्चितता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान वीरेन्द्र सहवाग के बीमार होने के कारण उनके श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है. दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से दिल्ली में शुरू हो रहा है. चेन्नई में हुआ पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. वहाँ अनिर्णीत रहे मैच में अंतिम दो दिन ही खेल हो पाया था. अस्वस्थ सहवाग को गुरूवार को दिल्ली के ही गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सहवाग गले के संक्रमण से पीड़ित हैं. उन्हें बुखार भी है. इसी कारण वीरेन्द्र सहवाग गुरुवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले पाए. रिपोर्टो के अनुसार अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके पूरी तरह स्वस्थ होने में कम से कम 48 घंटे लगने की बात की है. यदि सहवाग मैच शुरू होने तक फ़िट नहीं घोषित किए जाते हैं तो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. सहवाग की अनुपस्थिति में मुख्य समस्या भारतीय सलामी जोड़ी को लेकर होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मतभेदों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया'07 दिसंबर, 2005 | खेल बारिश से प्रभावित चेन्नई टेस्ट ड्रॉ हुआ06 दिसंबर, 2005 | खेल कानपुर में नहीं होगा तीसरा टेस्ट01 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||