|
पठान के चलते भारत की स्थिति मज़बूत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी दूसरी पारी में 237 रन बना लिए हैं. भारत के पाँच खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. इस तरह भारतीय टीम की कुल बढ़त 297 रन की हो गई है. भारत ने पहली पारी में 60 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. तीसरे दिन का खेल इरफ़ान पठान के नाम रहा. सहवाग की ग़ैर मौजूदगी में भारत की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर इरफ़ान पठान और गौतम गंभीर को उतारा गया. गंभीर तीन रन बनाकर वास की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए लेकिन सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में इरफ़ान पठान पूरी तरह खरे उतरे. उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और मैदान पर चौकों की झड़ी लगा दी. पठान ने शानदार 93 रन बनाए लेकिन शतक पूरा करने से चूक गए. दिलहारा फ़र्नांडो की गेंद पर वे संगकारा के हाथों कैच आउट हुए. पठान ने मैच में तीन विकेट भी लिए. भारतीय पारी एक छोर पर भले ही पठान टिके हुए थे पर दूसरे छोर पर भारतीय बल्लेबाज़ों का आना जाना लगा रहा. गंभीर के बाद वीवीएस लक्ष्मण भी वास की ही गेंद का शिकार हुए और 11 रन बनाकर चलते बने.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और मात्र 16 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. एक समय भारत ने 86 रन के स्कोर पर तीन विकेट गवाँ दिए थे. ऐसे में जब भारत की स्थिति थोड़ी कमज़ोर होती नज़र आ रही थी तो पठान और कप्तान राहुल द्रविड़ ने मिलकर पारी को संभाला. द्रविड़ ने पारी में 53 रन का योगदान दिया और जयवर्धने ने उन्हें रन आउट किया. दिन का खेल ख़त्म होते समय सौरभ गांगुली 22 और युवराज सिंह 28 रन बनाकर खेल रहे थे. पहली पारी में भारत ने 290 रन बनाए थे. श्रीलंका की पारी इससे पहले सोमवार सुबह श्रीलंका की टीम ने छह विकेट पर 198 रन के अपने स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज़ सिर्फ़ 32 रन ही और बने पाए और पूरी टीम 230 रन बनाकर आउट हो गई. खेल शुरू होने के 56 मिनट के भीतर ही श्रीलंका की शेष चार विकेट गिर गए थे. पूरे मैच में भारत के अनिल कुंबले ने 72 रन देकर कुल छह विकेट लिए. इस मैच में भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे किए. टेस्ट मैचों में 8000 रन पूरे करने वाले वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं श्रीलंका के गेंदबाज़ वास ने भी मैच में गौतम गंभीर का विकेट चटकाकर टेस्ट मैचों में 300 विकेट का आँकड़ा छुआ. भारतीय टीम: श्रीलंका टीम: |
इससे जुड़ी ख़बरें कुंबले चमके, श्रीलंका छह विकेट पर 19811 दिसंबर, 2005 | खेल एक और बुलंदी पर पहुँचे मास्टर ब्लास्टर 10 दिसंबर, 2005 | खेल सहवाग के खेलने को लेकर अनिश्चितता09 दिसंबर, 2005 | खेल 'मतभेदों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया'07 दिसंबर, 2005 | खेल बारिश से प्रभावित चेन्नई टेस्ट ड्रॉ हुआ06 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम में बदलाव05 दिसंबर, 2005 | खेल एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित 04 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||