BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 दिसंबर, 2005 को 14:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पठान के चलते भारत की स्थिति मज़बूत
पठान
पठान ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की स्थिति संभाली
भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी दूसरी पारी में 237 रन बना लिए हैं. भारत के पाँच खिलाड़ी आउट हो चुके हैं.

इस तरह भारतीय टीम की कुल बढ़त 297 रन की हो गई है. भारत ने पहली पारी में 60 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.

तीसरे दिन का खेल इरफ़ान पठान के नाम रहा.

सहवाग की ग़ैर मौजूदगी में भारत की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर इरफ़ान पठान और गौतम गंभीर को उतारा गया.

गंभीर तीन रन बनाकर वास की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए लेकिन सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में इरफ़ान पठान पूरी तरह खरे उतरे.

उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और मैदान पर चौकों की झड़ी लगा दी. पठान ने शानदार 93 रन बनाए लेकिन शतक पूरा करने से चूक गए. दिलहारा फ़र्नांडो की गेंद पर वे संगकारा के हाथों कैच आउट हुए. पठान ने मैच में तीन विकेट भी लिए.

भारतीय पारी

एक छोर पर भले ही पठान टिके हुए थे पर दूसरे छोर पर भारतीय बल्लेबाज़ों का आना जाना लगा रहा. गंभीर के बाद वीवीएस लक्ष्मण भी वास की ही गेंद का शिकार हुए और 11 रन बनाकर चलते बने.

तीसरे दिन का खेल
भारत- दूसरी पारी 237-5
श्रीलंका -230

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और मात्र 16 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

एक समय भारत ने 86 रन के स्कोर पर तीन विकेट गवाँ दिए थे. ऐसे में जब भारत की स्थिति थोड़ी कमज़ोर होती नज़र आ रही थी तो पठान और कप्तान राहुल द्रविड़ ने मिलकर पारी को संभाला.

द्रविड़ ने पारी में 53 रन का योगदान दिया और जयवर्धने ने उन्हें रन आउट किया.

दिन का खेल ख़त्म होते समय सौरभ गांगुली 22 और युवराज सिंह 28 रन बनाकर खेल रहे थे.

पहली पारी में भारत ने 290 रन बनाए थे.

श्रीलंका की पारी

इससे पहले सोमवार सुबह श्रीलंका की टीम ने छह विकेट पर 198 रन के अपने स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज़ सिर्फ़ 32 रन ही और बने पाए और पूरी टीम 230 रन बनाकर आउट हो गई.

खेल शुरू होने के 56 मिनट के भीतर ही श्रीलंका की शेष चार विकेट गिर गए थे. पूरे मैच में भारत के अनिल कुंबले ने 72 रन देकर कुल छह विकेट लिए.

इस मैच में भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे किए. टेस्ट मैचों में 8000 रन पूरे करने वाले वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

वहीं श्रीलंका के गेंदबाज़ वास ने भी मैच में गौतम गंभीर का विकेट चटकाकर टेस्ट मैचों में 300 विकेट का आँकड़ा छुआ.

भारतीय टीम:
युवराज सिंह, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, महेन्द्र धोनी, अजीत अगरकर, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, इरफ़ान पठान

श्रीलंका टीम:
अविश्का गुणवर्धने, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, थिलन समरवीरा, मरवन अटपट्टु, तिलकरत्ने दिलशान, चमिंडा वास, मलिंगा बंडारा, दिलहारा फ़र्नांडो, मुथैया मुरलीधरन, जेहन मुबारक

66सचिन का नया रिकॉर्ड
कोलकाता में सचिन तेंदुलकर ने अपना 357वाँ वन डे मैच खेलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
66'सचिन पर दबाव नहीं'
कोच चैपल का कहना है कि तेंदुलकर पर ज़्यादा मैच खेलने का दबाव नहीं है.
66मेरा रोल समझिए:सचिन
सचिन तेंदुलकर का कहना है कि उन्हें पता है कि उनकी क्या भूमिका है.
66कोहिनूर ना सही..
रिकॉर्ड की बराबरी करने पर तेंदुलकर के बारे में सुनील गावस्कर की राय.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>