BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 दिसंबर, 2005 को 14:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विशाल स्कोर के दबाव में पाकिस्तान हारा
स्ट्रॉस
एंड्रयू स्ट्रॉस ने बनाए शानदार 94 रन
इंग्लैंड ने लाहौर में हुए पहले एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान को 42 रनों से हराकर पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

जीत के लिए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम विशाल स्कोर का दबाव नहीं झेल पाई और तीन ओवर और एक गेंद रहते ही 285 रन बनाकर आउट हो गई.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ़ चार विकेट के नुक़सान पर 327 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.

इंग्लैंड की ओर से कई खिलाड़ियों ने शानदार पारी खेली. लेकिन सर्वाधिक 94 रन बनाए एंड्रयू स्ट्रॉस ने. सिर्फ़ 98 गेंद पर 94 रन बनाने वाले स्ट्रॉस दुर्भाग्यशाली रहे कि शतक नहीं बना सके.

स्ट्रॉस के अलावा फ़्लिंटफ़ ने भी शानदार पारी खेली और सिर्फ़ 65 गेंद पर 72 रनों का योगदान दिया और नाबाद भी रहे. केविन पीटरसन ने तो सिर्फ़ 39 गेंदों पर 56 रन बना डाले.

प्रायर ने 45 रन बनाए जबकि पॉल कॉलिंगवुड 34 रन बनाकर नाबाद रहे.

जवाब

जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट सिर्फ़ 15 रनों पर ही गिर गया. कामरान अकमल सिर्फ़ पाँच रन बनाकर आउट हो गए.

सलमान बट ने सर्वाधिक 67 रन बनाए

लेकिन उसके बाद सलमान बट और युनूस ख़ान ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की. सलमान बट दूसरे विकेट के रूप में 67 रन बनाकर आउट हुए.

जल्द ही युनूस ख़ान भी 60 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान को तगड़ा झटका उस समय लगा जब कप्तान इंज़माम-उल-हक़ सिर्फ़ 13 रन बनाकर ही चलते बने.

इसके बाद भी जब तक मोहम्मद युसूफ़ और शोएब मलिक पिच पर थे, पाकिस्तान की जीत की उम्मीद भी बनी रही.

पाँचवें विकेट के लिए दोनों ने 83 रनों की साझेदारी भी की. लेकिन मोहम्मद युसूफ़ के 59 और शोएब मलिक के 50 रन पर आउट होते ही पाकिस्तान की उम्मीद जाती रही.

बाक़ी के बल्लेबाज़ सिर्फ़ आते-जाते रहे. पाकिस्तान की पूरी टीम 46.5 ओवर में 285 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से फ़्लिंटफ़ और प्लंकेट ने तीन-तीन विकेट लिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>