|
विशाल स्कोर के दबाव में पाकिस्तान हारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड ने लाहौर में हुए पहले एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान को 42 रनों से हराकर पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. जीत के लिए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम विशाल स्कोर का दबाव नहीं झेल पाई और तीन ओवर और एक गेंद रहते ही 285 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ़ चार विकेट के नुक़सान पर 327 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. इंग्लैंड की ओर से कई खिलाड़ियों ने शानदार पारी खेली. लेकिन सर्वाधिक 94 रन बनाए एंड्रयू स्ट्रॉस ने. सिर्फ़ 98 गेंद पर 94 रन बनाने वाले स्ट्रॉस दुर्भाग्यशाली रहे कि शतक नहीं बना सके. स्ट्रॉस के अलावा फ़्लिंटफ़ ने भी शानदार पारी खेली और सिर्फ़ 65 गेंद पर 72 रनों का योगदान दिया और नाबाद भी रहे. केविन पीटरसन ने तो सिर्फ़ 39 गेंदों पर 56 रन बना डाले. प्रायर ने 45 रन बनाए जबकि पॉल कॉलिंगवुड 34 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट सिर्फ़ 15 रनों पर ही गिर गया. कामरान अकमल सिर्फ़ पाँच रन बनाकर आउट हो गए.
लेकिन उसके बाद सलमान बट और युनूस ख़ान ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की. सलमान बट दूसरे विकेट के रूप में 67 रन बनाकर आउट हुए. जल्द ही युनूस ख़ान भी 60 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान को तगड़ा झटका उस समय लगा जब कप्तान इंज़माम-उल-हक़ सिर्फ़ 13 रन बनाकर ही चलते बने. इसके बाद भी जब तक मोहम्मद युसूफ़ और शोएब मलिक पिच पर थे, पाकिस्तान की जीत की उम्मीद भी बनी रही. पाँचवें विकेट के लिए दोनों ने 83 रनों की साझेदारी भी की. लेकिन मोहम्मद युसूफ़ के 59 और शोएब मलिक के 50 रन पर आउट होते ही पाकिस्तान की उम्मीद जाती रही. बाक़ी के बल्लेबाज़ सिर्फ़ आते-जाते रहे. पाकिस्तान की पूरी टीम 46.5 ओवर में 285 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से फ़्लिंटफ़ और प्लंकेट ने तीन-तीन विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व चैम्पियन के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड जीत10 दिसंबर, 2005 | खेल एक और बुलंदी पर पहुँचे मास्टर ब्लास्टर 10 दिसंबर, 2005 | खेल सहवाग के खेलने को लेकर अनिश्चितता09 दिसंबर, 2005 | खेल मैच प्रसारण के लिए नए टेंडर आएँगे08 दिसंबर, 2005 | खेल 'मतभेदों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया'07 दिसंबर, 2005 | खेल माइकल वॉन वनडे सिरीज़ में नहीं खेलेंगे06 दिसंबर, 2005 | खेल बारिश से प्रभावित चेन्नई टेस्ट ड्रॉ हुआ06 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम में बदलाव05 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||