BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 दिसंबर, 2005 को 11:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैच प्रसारण के लिए नए टेंडर आएँगे
बीसीसीआई का प्रतीक
बीसीसीआई की मार्केटिंग कमेटी ने प्रायोजकों के लिए भी टेंडर जारी करने का निर्णय लिया है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अगले चार वर्षों के दौरान खेले जाने वाले मैचों के प्रसारण के लिए नए टेंडर जारी करने का फ़ैसला किया है.

बीसीसीआई की मार्केटिंग कमेटी ने क्रिकेट मैचो के टीवी प्रसारण अधिकार के सभी मौजूदा टेंडर निरस्त करते हुए यह फ़ैसला किया है.

गुरूवार को दिल्ली में मार्केटिंग कमेटी की एक अहम बैठक हुई जिसमें यह तय हुआ.

बीसीसीआई अपाध्यक्ष ललित मोदी ने बीबीसी से कहा,"हमने तय किया कि प्रसारण अधिकार रद्द किए जाएँगे. इसके लिए हम अदालत से निवेदन करेंगे क्योंकि ये मामला अभी अदालत में है".

 हमने तय किया कि प्रसारण अधिकार रद्द किए जाएँगे. इसके लिए हम अदालत से निवेदन करेंगे क्योंकि ये मामला अभी अदालत में है
ललित मोदी, बीसीसीआई उपाध्यक्ष

साथ ही क्रिकेट टीम के प्रायोजक बनने के लिए भी नए टेंडर जारी किए जाएँगे.

ललित मोदी ने बताया कि ऑल इंडिया रेडियो को निःशुल्क प्रसारण करने दिया जाएगा और एफ़एम पर प्रसारण के लिए भी नए टेंडर मँगवाए जाएँगे.

पुराने टेंडर रद्द

ग़ौरतलब है कि शरद पवार के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से मार्केटिंग कमेटी की यह पहली बैठक थी.

नए अधिकारियों ने उन टेंडरों को रद्द कर दिया है जिनकी प्रक्रिया बोर्ड के पिछले अधिकारियों ने शुरू की थी.

 हमने निर्णय कर लिया है कि पाकिस्तान जाने से पहले ही सारे अनुबंध तैयार हो जाएँगे और टीम नए अनुबंध के साथ ही जाएगी
ललित मोदी

बीसीसीआई अपाध्यक्ष ललित मोदी ने बैठक के बाद कहा,"बीसीसीआई उन क्षेत्रों की तलाश कर रहा है जहाँ से और राजस्व आ सकता है तथा हमने ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर ली है".

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के अनुबंध के बारे में भी विचार हो रहा है और वह अंतिम चरण में है.

ललित मोदी ने बताया,"हमने निर्णय कर लिया है कि पाकिस्तान जाने से पहले ही सारे अनुबंध तैयार हो जाएँगे और टीम नए अनुबंध के साथ ही जाएगी".

उन्होंने साथ ही बताया कि क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख रणबीर सिंह महेंद्रा समेत और अन्य पूर्व अधिकारियों से नए बोर्ड को सहयोग मिल रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>