|
भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञ पाकिस्तान पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे से पूर्व भारत का एक पाँच सदस्यीय दल सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए लाहौर पहुँचा है. भारतीय दल उन जगहों का मुआइना करेगा जहाँ अगले महीने के दौरे पर भारतीय टीम को खेलना है. रविवार को लाहौर पहुँचने पर वरिष्ठ भारतीय पुलिस अधिकारी और सुरक्षा विशेषज्ञों के पाँच सदस्यीय दल के प्रमुख यशोवर्धन आज़ाद ने कहा, "हम हर मैच स्थल का मुआइना करेंगे और इंतज़ामों का जायज़ा लेंगे." भारतीय दल ने रविवार को लाहौर में स्थानीय और फ़ैसलाबाद तथा मुल्तान के पुलिस अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. सोमवार को भारतीय दल कराची पहुँचेगा. बाद में इसके पेशावर और इस्लामाबाद के दौरे का भी कार्यक्रम है. आज़ाद ने कहा, "हमें पाकिस्तानी बोर्ड द्वारा सौंपे गए दौरे के कार्यक्रम पर भी विचार करना है." पिछले साल का अनुभव उल्लेखनीय है कि यशोवर्धन आज़ाद ने पिछले साल भी भारतीय क्रिकेट टीम के दौरे से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा की थी. तब उनकी अनुशंसा के आधार पर ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कराची में टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम भेजने से मना कर दिया था. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि भारतीय दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है. रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के निदेशक अब्बास ज़ैदी ने कहा, "हम अगले सप्ताह दौरे के कार्यक्रम को औपचारिक रूप से जारी करने की उम्मीद करते हैं." भारतीय टीम के छह जनवरी को पाकिस्तान पहुँचने का कार्यक्रम है. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली खुश, समर्थकों में भी खुशी 25 दिसंबर, 2005 | खेल सौरभ की वापसी, ज़हीर-पार्थिव भी लौटे24 दिसंबर, 2005 | खेल नाइकी सजाएगी भारतीय टीम को23 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||