|
गांगुली खुश, समर्थकों में भी खुशी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सौरभ गांगुली ने पाकिस्तान के आगामी दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में अपनी वापसी पर खुशी प्रकट करते हुए आशा जताई है कि वे पूरी टीम के साथ अच्छा खेलेंगे. कोलकाता में अपने घर पर पत्रकारों से उन्होंने कहा,"मैं ऐसी ही किसी स्थिति में किसी भी दूसरे खिलाड़ी की तरह टीम में दोबारा चुने जाने से खुश हूँ". पाकिस्तान के पिछले दौरे में टेस्ट और वन डे श्रृंखलाओं में मिली जीत को याद करते हुए गांगुली ने आशा जताई कि भारतीय टीम अपना प्रदर्शन दोहराएगी. उस श्रृंखला में सौरभ गांगुली भारतीय टीम के कप्तान थे. सौरभ गांगुली को टीम में वापस लिए जाने पर उनके गृहनगर कोलकाता में उनके समर्थकों ने जश्न मनाया. श्रीलंका दौरे में गांगुली को तीसरे टेस्ट में शामिल नहीं किए जाने के बाद कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों में भारी विरोध हुआ था. कोलकाता में कलाकारों और बुद्धिजीवियों ने सार्वजनिक रूप से अहमदाबाद टेस्ट मैच से गांगुली को हटाए जाने के चयनकर्ताओं के फ़ैसले का विरोध किया. गांगुली को टीम में शामिल किए जाने के फ़ैसले का लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने भी स्वागत किया. पश्चिम बंगाल की बोलपुर सीट से सांसद सोमनाथ चटर्जी ने मुस्कुराते हुए कहा,"देश के सारे युवा खुश हैं और मैं भी खुश हूँ". भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और बंगाल क्रिकेट संघ के वर्तमान अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने भी गांगुली की टीम में वापसी का स्वागत किया है. डालमिया ने कोलकाता में कहा,"सबसे पहले तो सौरभ को हटाया ही नहीं जाना चाहिए था, ये अच्छी बात है कि चयनकर्ताओं ने अपनी भूल को समझा और इसे सुधारा". भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने शनिवार को मुंबई में पाकिस्तान दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा की. तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में गांगुली के अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान और विकेटकीपर पार्थिव पटेल की वापसी हुई है. पाँच एक दिवसीय मैचों के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी. टीमः | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान दौरे के लिए सौरभ भी टीम में24 दिसंबर, 2005 | खेल नाइकी सजाएगी भारतीय टीम को23 दिसंबर, 2005 | खेल भारत ने टेस्ट और सिरीज़ जीती22 दिसंबर, 2005 | खेल दादा को फिर झटका, टेस्ट टीम से छुट्टी14 दिसंबर, 2005 | खेल भारत ने टेस्ट जीता, कुंबले के 10 विकेट 14 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||