BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 दिसंबर, 2005 को 11:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दादा को फिर झटका, टेस्ट टीम से छुट्टी
सौरभ गांगुली
दिल्ली टेस्ट में गांगुली ने कोई बुरा प्रदर्शन नहीं किया था
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को श्रीलंका के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.

दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद तीसरे और आख़िरी टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.

टेस्ट टीम में मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र को सौरभ गांगुली की जगह टीम में शामिल किया गया है.

गांगुली ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 39 रन बनाए थे. एक दिवसीय टीम से पहले ही गांगुली की छुट्टी हो चुकी है. श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पाई थी.

नई दिल्ली में चयन समिति की बैठक के चयन समिति के अध्यक्ष किरण मोरे ने 18 दिसंबर से शुरू हो रहे अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की.

कारण

गांगुली को टीम में जगह न दिए जाने के बारे में उन्होंने कहा, "हम मध्यक्रम में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ़ जैसे खिलाड़ियों को और मौक़ा देना चाहते हैं. इसलिए हमने गांगुली को टीम में न शामिल करने का फ़ैसला किया है."

गांगुली की जगह टीम में शामिल किए गए वसीम जाफ़र ने अभी तक भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले हैं.

2000 से 2002 के बीच इन सात टेस्ट मैचों में जाफ़र ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन इस सत्र के दौरान अभी तक घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.

दिल्ली टेस्ट में तबियत ख़राब होने के कारण वीरेंदर सहवाग नहीं खेले थे. इस कारण टीम में युवराज सिंह और सौरभ गांगुली- दोनों को जगह मिल गई थी. जबकि मोहम्मद कैफ़ आख़िरी 11 में जगह नहीं बना पाए थे.

लेकिन अब वीरेंदर सहवाग ठीक हैं और युवराज सिंह ने दूसरी पारी में नाबाद 77 रन बनाकर अपना दावा मज़बूत कर लिया है.

अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारतीय टीम

राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, वसीम जाफ़र, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, इरफ़ान पठान, महेंद्र सिंह धोनी, अजित अगरकर, रुद्र प्रताप सिंह, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और मुरली कार्तिक

66कोई समस्या नहीं
चैपल का कहना है कि गांगुली के टीम में रहने से उन्हें कोई समस्या नहीं है.
66कुछ भी स्वीकार
सौरभ गांगुली टीम में चुने जाने पर कोई भी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
66गांगुली कठिन व्यक्ति
एंड्र्यू फ़्लिंटफ़ का कहना है कि सौरभ गांगुली एक मुश्किल व्यक्ति हैं.
66और खेलना चाहता हूँ
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली भारत के लिए और 3-4 साल खेलना चाहते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>