|
नाइकी सजाएगी भारतीय टीम को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम की किट के प्रायोजन का अधिकार दुनियाभर में खेल संबंधित सामग्री बेचनेवाली कंपनी नाइकी को मिल गया है. नाइकी को यह प्रायोजन अधिकार अगले पाँच वर्षों के लिए मिले हैं. इस संबंध में शुक्रवार को मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मार्केटिंग कमेटी की एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है. बैठक के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने पत्रकारों को बताया कि नाइकी एक जनवरी, 2006 से 31 दिसंबर, 2010 तक के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की आधिकारिक किट की प्रायोजक होगी. उन्होंने बताया, " इसके साथ ही बीसीसीआई ने दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड को अपना प्रायोजक बना लिया है." नाइकी ने इसके लिए सबसे ज़्यादा राशि तकरीबन एक अरब, 97 करोड़ रूपए की बोली लगाई थी. नया बाजूबंद इस अनुबंध के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के कपड़ों पर नाइकी ब्रांड का निशान होगा. बीसीसीआई का कहना है इसके लागू होने के बाद खिलाड़ियों की पोशाक के एक बाजू पर नाइकी का निशान होगा जबकि दूसरे बाजू पर सहारा का निशान होगा. इस नए नियम के मुताबिक अगर कोई दाहिने हाथ का खिलाड़ी है तो उसकी कमीज़ के दाहिने बाजू पर नाइकी का निशान होगा जबकि बाएं पर सहारा का. ग़ौरतलब है कि सहारा समूह अगले चार वर्षों के लिए भारतीय टीम का मुख्य प्रायोजक है. नाइकी के अलावा जिन दूसरी कंपनियों ने इसके लिए आवेदन किया था, उनमें रिबॉक, एडिडॉस और स्लेजेंर जैसे नामी कंपनियां भी शामिल थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें मैच प्रसारण के लिए नए टेंडर आएँगे08 दिसंबर, 2005 | खेल क्रिकेट मैच प्रसारण के लिए नया आदेश21 अक्तूबर, 2005 | खेल सहारा भारतीय टीम का प्रायोजक09 जुलाई, 2004 | खेल सुप्रीम कोर्ट में प्रायोजक जीते 31 जनवरी, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||