BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 दिसंबर, 2005 को 10:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सौरभ गांगुली के समर्थन में प्रदर्शन
सौरभ गांगुली के निकाले जाने के विरोध में प्रदर्शन
सौरभ गांगुली के निकाले जाने के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं
सौरभ गांगुली को श्रीलंका के ख़िलाफ़ अंतिम टेस्ट के लिए टीम में शामिल न किए जाने के विरोध में कोलकाता में प्रदर्शन हुए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कोलकाता में सौरभ समर्थकों ने सड़कों पर अवरोध खड़े किए और रास्तों को जाम किया.

गांगुली के प्रशंसकों की नाराज़गी कोच ग्रेग चैपल और चयन समिति के अध्यक्ष किरन मोरे को लेकर थी. उन्होंने इन दोनों का 'श्राद्ध' किया.

एक आयोजक का कहना था,'' जिस तरह इस देश में क्रिकेट चलाया जा रहा है, उसके विरोध की यह अभिव्यक्ति है.''

 सौरभ गांगुली को 'योग्यता' के आधार पर नहीं बल्कि कुछ अन्य कारणों से हटाया गया है और उन्हें तीसरे टेस्ट में शामिल किया जाए
गुरुदास दासगुप्ता, सीपीआई नेता

लगभग 300 लोगों ने गांगुली के घर के नज़दीक डायमंड हार्बर रोड़ के पास सड़क जाम की और नारेबाज़ी की.

इसी तरह के प्रदर्शन हाज़रा और टॉलीगंज में भी हुए. स्थानीय गुरुदास कॉलेज के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया.

हालांकि लोगों को सड़कों के जाम करने से परेशानी पेश आई लेकिन फिर भी वे इसका समर्थन कर रहे थे.

इसके अलावा कोलकाता के फ़िल्म और टीवी कलाकार भी सौरभ गांगुली के समर्थन में आ गए.

बांग्ला फ़िल्मों के मशहूर अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने एक पत्रकारवार्ता बुलाई और इस मामले पर आंदोलन की घोषणा की है.

इस मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और प्रदर्शनकारियों को हटाना पड़ा.

सीपीआई समर्थन में आई

इधर पश्चिम बंगाल में वामपंथी नेता खुलकर सौरभ गांगुली के समर्थन में आ गए हैं.

 सौरभ गांगुली को हटाया जाने के लिए बोर्ड ने कोई निर्देश नहीं दिया था. खिलाड़ियों का चुनाव चयन समिति करती है और हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है
शरद पवार, बीसीसीआई प्रमुख

सीपीआई नेता गुरुदास दासगुप्ता ने बीसीसीआई प्रमुख शरद पवार को सौरभ गांगुली को टीम से निकाले जाने के विरोध में एक पत्र भेजा है.

साथ ही उन्होंने शरद पवार से भारतीय क्रिकेट को राजनीति से बचाने की मांग की है.

अपने पत्र में सीपीआई नेता ने कहा कि गांगुली को 'योग्यता' के आधार पर नहीं बल्कि कुछ अन्य कारणों से हटाया गया.

दासगुप्ता ने अपने पत्र में पवार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की माँग की है.

उनका कहना था कि यदि यह सौरभ के साथ हुआ है तो भविष्य में किसी अन्य क्रिकेट खिलाड़ी के साथ हो सकता है.

उन्होंने सौरभ गांगुली को तीसरे टेस्ट में शामिल करने को कहा है. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो इस मामले को संसद तक ले जाएँगे.

पवार की सफ़ाई

दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार ने सफ़ाई दी है कि सौरभ गांगुली को हटाया जाने के लिए बोर्ड ने कोई निर्देश नहीं दिया था.

पवार ने कहा,'' खिलाड़ियों का चुनाव चयन समिति करती है और हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है.''

ग़ौरतलब है कि दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद बुधवार को तीसरे और आख़िरी टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई थी.

विरोध प्रदर्शन
सौरभ गांगुली के निकाले जाने के विरोध में प्रदर्शन

टेस्ट टीम में मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र को सौरभ गांगुली की जगह टीम में शामिल किया गया था.

गांगुली ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 39 रन बनाए थे. एक दिवसीय टीम से पहले ही गांगुली की छुट्टी हो चुकी है.

श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पाई थी.

66दादा के लिए जगह नहीं
एक दिवसीय टीम के बाद सौरभ गांगुली की टेस्ट टीम से भी छुट्टी हो गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>