BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 जनवरी, 2006 को 19:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत का पलड़ा भारीः इंज़माम
इंज़मामुल हक़
इंज़मामुल हक़ ने इंग्लैंड के विरूद्ध हुई श्रृंखला में शानदार 431 रन बनाए थे
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़मामुल हक़ का कहना है कि पाकिस्तान के इंग्लैंड से क्रिकेट श्रृंखला जीतने के बावजूद आगामी टेस्ट श्रृंखला में भारत का पलड़ा भारी रहेगा.

भारतीय टीम पाँच जनवरी को पाकिस्तान पहुँच रही है जहाँ वह तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच लाहौर में 13 जनवरी से होना है.

पाकिस्तान ने हाल ही में अपने यहाँ खेलने आई इंग्लैंड की टीम को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराया था.

 इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मिली जीत अतीत की बात हो गई..फिर भारत और पाकिस्तान के विकेट एक जैसे हैं तो ऐसे में हमें घरेलू मैदान पर खेलने का ऐसा कोई लाभ नहीं मिलनेवाला

लेकिन इंज़माम का कहना है कि इंग्लैंड पर मिली जीत से अधिक असर नहीं पड़नेवाला है.

उन्होंने कहा,"इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मिली जीत अतीत की बात हो गई..फिर भारत और पाकिस्तान के विकेट एक जैसे हैं तो ऐसे में हमें घरेलू मैदान पर खेलने का ऐसा कोई लाभ नहीं मिलनेवाला".

पाकिस्तान पिछले वर्ष मार्च में भारत खेलने आया था और तब टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटी थी.

लेकिन 2004 में भारत ने पाकिस्तान को उसकी ज़मीन पर 2-1 से मात दी थी.

आकलन

इंज़मामुल हक़ का कहना है कि उनकी टीम गेंदबाज़ी में भारत से बेहतर अवश्य है लेकिन उनको अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा.

 हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के विरूद्ध अच्छा खेल दिखाया और मैं समझता हूँ कि हमारे तेज़ गेंदबाज़ भारत को हराने में हमारी मदद कर सकते हैं

उन्होंने कहा,"हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के विरूद्ध अच्छा खेल दिखाया और मैं समझता हूँ कि हमारे तेज़ गेंदबाज़ भारत को हराने में हमारी मदद कर सकते हैं".

स्पिन आक्रमण के बारे में उन्होंने कहा,"स्पिन के क्षेत्र में भी हम कमज़ोर नहीं हैं क्योंकि हमारे पास दानिश कनेरिया, अरशद ख़ान, शोएब मलिक और शाहिद अफ़रीदी हैं".

लेकिन इंज़माम भारत की बल्लेबाज़ी को ठोस मानते हैं.

वे कहते हैं,"भारत के पास अच्छा बल्लेबाज़ी क्रम है और सौरभ गांगुली की वापसी से बल्लेबाज़ी और मज़बूत हुई है".

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुई टेस्ट श्रृंखला में इंज़मामुल हक़ ने स्वयं शानदार बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने तीन मैचों में 107.75 रन की औसत से 431 रन बनाए थे.

वहीं गेंदबाज़ी में शोएब अख़्तर सबसे सफल रहे जिन्होंने कुल 17 विकेट झटके.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>