|
भारत का पलड़ा भारीः इंज़माम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़मामुल हक़ का कहना है कि पाकिस्तान के इंग्लैंड से क्रिकेट श्रृंखला जीतने के बावजूद आगामी टेस्ट श्रृंखला में भारत का पलड़ा भारी रहेगा. भारतीय टीम पाँच जनवरी को पाकिस्तान पहुँच रही है जहाँ वह तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच लाहौर में 13 जनवरी से होना है. पाकिस्तान ने हाल ही में अपने यहाँ खेलने आई इंग्लैंड की टीम को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराया था. लेकिन इंज़माम का कहना है कि इंग्लैंड पर मिली जीत से अधिक असर नहीं पड़नेवाला है. उन्होंने कहा,"इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मिली जीत अतीत की बात हो गई..फिर भारत और पाकिस्तान के विकेट एक जैसे हैं तो ऐसे में हमें घरेलू मैदान पर खेलने का ऐसा कोई लाभ नहीं मिलनेवाला". पाकिस्तान पिछले वर्ष मार्च में भारत खेलने आया था और तब टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटी थी. लेकिन 2004 में भारत ने पाकिस्तान को उसकी ज़मीन पर 2-1 से मात दी थी. आकलन इंज़मामुल हक़ का कहना है कि उनकी टीम गेंदबाज़ी में भारत से बेहतर अवश्य है लेकिन उनको अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. उन्होंने कहा,"हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के विरूद्ध अच्छा खेल दिखाया और मैं समझता हूँ कि हमारे तेज़ गेंदबाज़ भारत को हराने में हमारी मदद कर सकते हैं". स्पिन आक्रमण के बारे में उन्होंने कहा,"स्पिन के क्षेत्र में भी हम कमज़ोर नहीं हैं क्योंकि हमारे पास दानिश कनेरिया, अरशद ख़ान, शोएब मलिक और शाहिद अफ़रीदी हैं". लेकिन इंज़माम भारत की बल्लेबाज़ी को ठोस मानते हैं. वे कहते हैं,"भारत के पास अच्छा बल्लेबाज़ी क्रम है और सौरभ गांगुली की वापसी से बल्लेबाज़ी और मज़बूत हुई है". इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुई टेस्ट श्रृंखला में इंज़मामुल हक़ ने स्वयं शानदार बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने तीन मैचों में 107.75 रन की औसत से 431 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाज़ी में शोएब अख़्तर सबसे सफल रहे जिन्होंने कुल 17 विकेट झटके. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक दौरे से पहले गांगुली रणजी में खेलेंगे28 दिसंबर, 2005 | खेल 'गांगुली के रणजी में न खेलने पर विवाद'26 दिसंबर, 2005 | खेल गांगुली खुश, समर्थकों में भी खुशी 25 दिसंबर, 2005 | खेल सौरभ की वापसी, ज़हीर-पार्थिव भी लौटे24 दिसंबर, 2005 | खेल अगली दो सिरीज़ में द्रविड़ ही कप्तान होंगे14 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम में बदलाव05 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान ने इंग्लैंड से सिरीज़ जीती03 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||