|
पाक दौरे से पहले गांगुली रणजी में खेलेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले घरेलू क्रिकेट मैचों के लिए अपने गृह राज्य बंगाल की ओर से खेलेंगे. इससे पहले गांगुली ने पारिवारिक कारणों के चलते रणजी ट्रॉफ़ी मैच में न खेलने की इच्छा ज़ाहिर की थी लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सौरभ को घरेलू क्रिकेट मैचों में हिस्सा लेने के लिए कहा था. मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने गांगुली से इस हफ़्ते फ़ोन पर बात की थी और जब उन्हें ये बताया गया कि गांगुली पाकिस्तान दौरे से पहले अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं तो मोरे काफ़ी नाराज़ हुए थे. बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने कहा कि इस मामले को लेकर गांगुली के ख़िलाफ़ कोई क़दम नहीं उठाया जाएगा. भारतीय टीम के उपकप्तान वीरेंदर सहवाग, गेंदबाज़ अनिल कुंबले और रिज़र्व विकेट कीपर पार्थिव पटेल भी पाकिस्तान जाने से पहले रणजी मैचों में खेलेंगे. बीसीसीआई ने कहा है, "हमें लगता है कि घरेलू मैच खेलने से अच्छा अभ्यास मिलेगा." भारतीय टीम के बाकी 12 खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए 5 जनवरी को रवाना होंगे. सौरभ गांगुली को श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुए आख़िरी टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ कई जगह प्रदर्शन हुए. लेकिन फिर पाकिस्तान दौरे के लिए गांगुली को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'गांगुली के रणजी में न खेलने पर विवाद'26 दिसंबर, 2005 | खेल गांगुली खुश, समर्थकों में भी खुशी 25 दिसंबर, 2005 | खेल भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञ पाकिस्तान पहुँचे25 दिसंबर, 2005 | खेल सौरभ की वापसी, ज़हीर-पार्थिव भी लौटे24 दिसंबर, 2005 | खेल नाइकी सजाएगी भारतीय टीम को23 दिसंबर, 2005 | खेल सौरभ गांगुली के समर्थन में प्रदर्शन15 दिसंबर, 2005 | खेल अगली दो सिरीज़ में द्रविड़ ही कप्तान होंगे14 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||