|
भारत-पाक दौरे का अंतिम कार्यक्रम तय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान ने जनवरी और फ़रवरी में दोनों देशों के बीच पाकिस्तान में होनेवाली श्रृंखला के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है. एक दिवसीय मैचों से पहले खिलाड़ियों को अधिक विश्राम देने के लिए अब तीनों टेस्ट मैचों की तारीख़ एक दिन पहले कर दी गई है. अब पहला टेस्ट मैच लाहौर में 14 की जगह 13 जनवरी से खेला जाएगा. साथ ही छह फ़रवरी को होनेवाला पहला एक दिवसीय मैच अब पेशावर में ही होगा. एक समय इस मैच को रावलपिंडी स्थानांतरित कर दिया गया था. लेकिन रावलपिंडी की पुलिस ने कहा कि उनके पास सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संख्याबल नहीं है. दरअसल उसी समय मुहर्रम है और 10 दिनों तक पुलिस को अपना ध्यान इस्लामाबाद और रावलपिंडी में संवेदनशील स्थानों की निगरानी पर केंद्रित करना है. अंतिम चार एक दिवसीय मैच केवल नौ दिन के भीतर खेले जाएँगे ताकि भारतीय टीम 19 फ़रवरी को पाकिस्तान से रवाना हो सके. भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार हैः 5 जनवरीः लाहौर में टीम का आगमन | इससे जुड़ी ख़बरें भारत का पलड़ा भारीः इंज़माम01 जनवरी, 2006 | खेल पाक दौरे से पहले गांगुली रणजी में खेलेंगे28 दिसंबर, 2005 | खेल 'गांगुली के रणजी में न खेलने पर विवाद'26 दिसंबर, 2005 | खेल गांगुली खुश, समर्थकों में भी खुशी 25 दिसंबर, 2005 | खेल सौरभ की वापसी, ज़हीर-पार्थिव भी लौटे24 दिसंबर, 2005 | खेल अगली दो सिरीज़ में द्रविड़ ही कप्तान होंगे14 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम में बदलाव05 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||